बदायूं में अंडरग्राउंड केबल के पैनल बाक्स की मरम्मत शुरू
शहर में अंडरग्राउंड केबल के खुले पड़े पैनल बाक्सों की मरम्मत शुरू हो गई। जागरण ने इस मुद्दे को लगातार प्रमुखता से उठाया। इस पर बिजली विभाग और कार्यदायी ...और पढ़ें

बदायूं, जेएनएन : शहर में अंडरग्राउंड केबल के खुले पड़े पैनल बाक्सों की मरम्मत शुरू हो गई। जागरण ने इस मुद्दे को लगातार प्रमुखता से उठाया। इस पर बिजली विभाग और कार्यदायी संस्था आरसीएल के अधिकारी सक्रिय हुए। उन्होंने शनिवार को वाट्सएप नबंर पर आई 12 शिकायतों का कुछ घंटों में ही निस्तारण कराया। इसके अलावा बीते दो दिन में करीब तीन हजार पैनल बाक्स ढक्कन लगवाकर सील किए है।
अंडरग्राउंड केबल को लेकर बिजली विभाग के अफसर सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार को शहर के बिजली उपकेंद्र पनबड़िया के एसडीओ नीरज सिंह ने दो वाट्सएप नंबर जारी किए। इससे अंडरग्राउंड केबल की कमियों का निस्तारण कराने की पहल शुरू की थी। कचहरी, कार्यशाला और पनबड़िया इलाके के उपभोक्ता 7599560199 पर और मीराजी चौकी, मीरा सराय व नवादा के उपभोक्ता वाट्सएप नंबर 7599560205 पर खराब पैनल बाक्स के फोटो अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद बिजली विभाग और कार्यदायी संस्था के अधिकारी इसको दुरूस्त कराएंगे। इसके तहत शनिवार को इन नंबरों पर 12 शिकायतें मिली। शिकायत मिलते ही बिजली विभाग ने कार्यदायी संस्था को इनकी लोकेशन दी। फिर बिना ढक्कन के मिले 12 पैनल बाक्स पर ढक्कन चढ़ाए गए। इसके साथ ही अन्य खामियां भी दूर गई है। कार्यदायी संस्था ने दो दिन में करीब 75 लोकेशन ट्रेस की गई हैं, जहां जो खामी थी वहां उन खामियों को दूर किया। पैनल बाक्स पर ढक्कन के साथ ताले से सील किया जा रहा है प्लास्टर से उसपर पक्का फर्श किया जा रहा है।
वर्जन ::
वाट्सएप नबंर पर 12 शिकायतें प्राप्त हुईं। इन शिकायतों का तुरंत निस्तारण कराया है। कार्यदायी संस्था की ओर से स्वत: ही पैनल बाक्स पर मेंटीनेंस और ढक्कन लगाए जाने का कार्य जारी है।
नीरज सिंह, एसडीओ शहर में दो दिन में 75 लोकेशन ट्रेस की गई थी। तीन हजार से अधिक पैनल बाक्स पर ढक्कन और सील कराने का कार्य किया है। अभी 175 लोकेशन और है। जहां मरम्मत कराई जाएगी।
देवेंद्र सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, आरसीएल
खुद न बने मिस्त्री, वाट्सएप नबंर है जारी
फोटो 7 बीडीएन 26
एस़डीओ पनबड़िया ने बताया कि टीम के भ्रमण में छह सड़का रोड पर एक उपभोक्ता स्वयं ही मिस्त्री बनकर पैनल बाक्स का ढक्कन हटाकर लाइन सही करते मिले। ऐसे में जनहानि पर दोष विभाग पर आता है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बिजली से जुड़ी कहीं कोई समस्या है तो वह विभाग के जारी वाट्सएप नबंर पर शिकायत करें। खुद से मिस्त्री न बने। पैनल बाक्स से छेड़खानी नहीं करें। ऐसा करते मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।