Badaun News: गोकुशी की सूचना पर पहुंची पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, एक सिपाही भी घायल
बदमाशों ने बताया कि उनके साथ दो और साथी थे हो फरार हो गए। थानाध्यक्ष कादरचौक वेदपाल ने बताया कि मौके से दो अवैध तमंचे 12 बोर पांच जिंदा कारतूस दो खोखा कारतूस व अधकटा गोवंश काटने व तौलने के उपकरण दो बाइक बरामद हुई है।

बदायूं, जागरण संवाददाता। कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव कादरबाड़ी के जंगल में गोकुशी की सूचना पर सुबह चार बजे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब बदमाशों को घेरने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायर किया जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। वहीं बदमाशों की एक गोली से सिपाही आशाराम घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशो को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया। वहीं दो फरार हुए दो बदमाशों की तलाश की जा रही है।
उन्होंने पूछताछ में अपने नाम कादरबाड़ी निवासी अनिक व फैजल बताए। उन्होंने बताया कि उनके साथ दो और साथी थे हो फरार हो गए। थानाध्यक्ष कादरचौक वेदपाल ने बताया कि मौके से दो अवैध तमंचे 12 बोर, पांच जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस व अधकटा गोवंश, काटने व तौलने के उपकरण, दो बाइक बरामद हुई है।
सीओ उझानी शक्ति सिंह ने बताया कि गोकुशी की सूचना पर कादरचौक थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी थी, जहां गोतस्कर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। दो बदमाशों को गोली लगी है एक आरक्षी भी घायल हुआ है। सभी का उपचार कराया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।