बीएसए कार्यालय से एक पत्रांक पर दो लेटर डिस्पैच
आए दिन सुर्खियों में रहने वाले बीएसए कार्यालय की एक बार फिर लापरवाही सामने आई है। विभाग से एक ही पत्रांक के दो लेटर जारी होने का मामला सुर्खियों में है।
जागरण संवाददाता, बदायूं : आए दिन सुर्खियों में रहने वाले बीएसए कार्यालय की एक बार फिर लापरवाही सामने आई है। विभाग से एक ही पत्रांक के दो लेटर जारी होने का मामला सुर्खियों में है।
अधिकारियों के निर्देश पर कार्यालय से 28 दिसंबर को पत्रांक संख्या 14494-94 से लेटर जारी हुआ कि रविवार 29 दिसंबर और पांच जनवरी 2020 को को पल्स पोलियो के लिए सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे। खंड व नगर शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी प्रधानाध्यापकों को सूचित कर दिया गया। थोड़ी ही देर में इसी पत्रांक संख्या से एक और लेटर जारी किया गया कि 29 दिसंबर को परिषदीय विद्यालयों में मतदाता पनरीक्षण अभियान का लेटर जारी किया गया। पांच व बारह जनवरी को भी विद्यालय खोलने का पत्र जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।