Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क हादसों में दो किशोरों की मौत, आक्रोशित स्वजन ने लगाया जाम

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jan 2022 09:28 PM (IST)

    - सहसवान क्षेत्र में हुए दोनों हादसे पहले हादसे में टैंकर ने दूसरे में बोलेरो ने मारी टक्क ...और पढ़ें

    Hero Image
    सड़क हादसों में दो किशोरों की मौत, आक्रोशित स्वजन ने लगाया जाम

    - सहसवान क्षेत्र में हुए दोनों हादसे, पहले हादसे में टैंकर ने दूसरे में बोलेरो ने मारी टक्कर

    -एक बाजार चाचा के साथ बाइक पर आया था तो दूसरा साइकिल से जा रहा था फोटो : 7, 8, 9 जेपीजी

    संवाद सहयोगी, सहसवान (बदायूं) : सहसवान कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग दो स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो किशोरों की मौत हो गई। जबकि एक किशोर समेत दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों ही जगह आक्रोशित स्वजन ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही जगह स्वजन को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जाम खुलवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को पहला हादसा सहसवान कस्बे में ही बदायूं-मेरठ हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास दोपहर करीब एक बजे हुआ। यहां नगर के मुहल्ला शहबाजपुर निवासी राजीव अपने भतीजे बॉबी पुत्र विपिन सैनी के साथ अकबराबाद चौराहे में दुकान पर आए। सामान खरीद कर दोनों लोग घर लौट रहे थे। पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे अनियंत्रित टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठे बॉबी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजीव घायल हो गया। हादसे के बाद चालक टैंकर लेकर भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर चालक और टैंकर को पकड़ लिया। हाईवे पर हुए हादसे के चलते स्वजन वहीं शव के पास बैठ गए। जिससे जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को सड़क से हटाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि मृतक बॉबी नगर के एक विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र था। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि चालक और टैंकर को पकड़ लिया है। मृतक के स्वजन की ओर से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

    वहीं दूसरा हादसा सहसवान के बदायूं-मेरठ हाईवे पर स्थित गांव सुकरुल्लापुर गांव को जाने वाले मार्ग पर मोड़ के पास हुआ। यहां कोतवाली क्षेत्र के गांव सालिगनगला निवासी सौरभ पुत्र मोर सिंह व आयुष पुत्र अजब सिंह अपनी अपनी साइकिल से खेत पर गए थे। वहां से दोपहर तीन बजे करीब लौट रहे थे। सुकरुल्लापुर गांव के पास पहुंचने पर कस्बे की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सौरभ व आयुष की साइकिल में टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित बोलेरो खंदी में जाकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आयुष गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे स्वजन ने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया। इसके बाद स्वजन को समझाते हुए जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि कुछ ही देर बाद जाम खुलवा दिया। चालक मौके से फरार हो गया है। बोलेरो को कब्जे में ले लिया गया है।