ट्रेनों का हो संचालन, बढ़ाई जाए संख्या
कोरोना काल में लगे लाकडाउन के बाद से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद है। इससे आम लोगों से ज्यादा छात्र और व्यापारी परेशान है जो कि कम किराए पर अन्य जिलों में जाकर अपनी पढ़ाई करते थे और पास के जिलों से माल की मंगा और भेज देते थे।

जेएनएन, बदायूं : कोरोना काल में लगे लाकडाउन के बाद से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद है। इससे आम लोगों से ज्यादा छात्र और व्यापारी परेशान है, जो कि कम किराए पर अन्य जिलों में जाकर अपनी पढ़ाई करते थे और पास के जिलों से माल की मंगा और भेज देते थे। जल्द आने वाले केंद्र सरकार के बजट में आम लोगों की तरह यह वर्ग भी ट्रेन संचालन फिर से शुरू होने की आस लगाए बैठे हैं। इसके साथ ही लखनऊ और दिल्ली के लिए सीधे ट्रेन संचालन की मांग की है, जिससे उन्हें इसके लिए पड़ोसी जिले में जाने की जरूरत नहीं पड़े।
कोरोना काल में सिर्फ प्रवासियों को लाने वाली ट्रेनें बदायूं रेलवे स्टेशन से गुजरीं। अनलॉक में मालगाड़ी ही गुजर रही है। रेलवे स्टेशन के आसपास व्यापार कर रहे लोगों को ट्रेन संचालन शुरू होने का इंतजार है जिससे उनका व्यापार एक बार फिर पुरानी समय की तरह चल सके। शहर भर के बहुत से व्यापारी बरेली, दिल्ली आदि से सामान लेकर आते थे जो अब बंद चल रहा है। बसों का किराया ज्यादा होने से सामान की कीमतें भी मजबूरी में बढ़ानी पड़ जाती हैं। सभी को आगामी रेल बजट का इंतजार है कि शायद उसमें बदायूं के लिए भी कुछ हो।
फोटो 30 बीडीएन 18
ट्रेनों का संचालन बंद होने से बहुत परेशानी हो रही है। व्यापार पूरी तरह से प्रभावित चल रहा है। नए बजट में ट्रेनों का संचालन शुरू करने के साथ संख्या भी बढ़ाई जाए तो बेहतर होगा।
- अजय फोटो 30 बीडीएन 19
कोरोना महामारी ने हर वर्ग को परेशान किया है। बसों का संचालन शुरू किया लेकिन ट्रेनों का संचालन अभी तक बंद ही चल रहा है। जो शुरू होना चाहिए।
- गब्बर कश्यप फोटो 30 बीडीएन 20
ट्रेनें नहीं चलने से बसों का सफर करना पड़ता है। ट्रेनों का किराया कम होने से आसानी से सफर करते थे लेकिन आज के समय कई गुना ज्यादा किराया देकर सफर करना पड़ता है।
- रोहित फोटो 30 बीडीएन 21
रोज सैकड़ों छात्र-छात्राएं बाहरी जिलों में पढ़ाई को जाते हैं। बस से जाने पर किराया ज्यादा वहन करना पड़ता है। बजट में विद्यार्थियों को विशेष सुविधाएं मिलें तो अच्छा होगा।
- लाल बहादुर फोटो 30 बीडीएन 22
रेलवे स्टेशन के दुकानदारों को फायदा तभी होगा जब ट्रेनों का संचालन शुरू हो। अभी तो दुकानदार हाथ पर हाथ धरे बैठ हैं। ट्रेनों से लोग आएंगे तो आमदनी बढ़ेगी।
- रिषभ गुप्ता फोटो 30 बीडीएन 23
बदायूं से लखनऊ और दिल्ली के लिए सीधे ट्रेनों का संचालन हो तो बहुत अच्छा होगा। हर रेल बजट में इंतजार रहता है लेकिन निराशा ही हाथ आती है।
- महेश गुप्ता फोटो 30 बीडीएन 24
व्यापारी बाहरी जिलों से सामान लेकर आता है। बस से लाने पर ज्यादा किराया देने पर कीमतें ज्यादा बढ़ानी पड़ जाती हैं। ट्रेनें शुरू हों तो ग्राहकों को अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।
- तिलक राज फोटो 30 बीडीएन 25
बाहरी कुछ राज्यों के लिए ट्रेन का संचालन होता था जो सप्ताह में एक ही दिन था। हर सप्ताह ट्रेन का संचालन हो तो बहुत राहत मिलेगी। लोगों को परेशानी नहीं होगी।
- श्याम अरोरा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।