Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun News: ट्रेन के दरवाजे पर बैठा था युवक, झपकी आने पर नीचे गिरकर मौत

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 04:57 PM (IST)

    बदायूं के बिसौली में एक मजदूर की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। पीलीभीत का रहने वाला महेश अपने साथियों के साथ हरियाणा मजदूरी करने जा रहा था। दबतोरा रेलवे स्टेशन के पास उसे झपकी आई और वह ट्रेन से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

    Hero Image
    ट्रेन के दरवाजे पर बैठा था युवक, झपकी आने पर नीचे गिरकर मौत।

    संवाद सूत्र, दबतोरी। बिसौली कोतवाली इलाके में ट्रेन में सवार एक मजदूर की जरा सी लापरवाही में जान चली गई। वह ट्रेन के दरवाजे पर बैठा हुआ था । अचानक झपकी आई और नीचे गिर गया। उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सुबह रेलवे लाइन किनारे उसका शव पड़ा मिला। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। वह अपने साथियों के साथ मजदूरी करने हरियाणा जा रहा था। उसके साथी शव को अपने गांव पीलीभीत ले गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजदूर 25 वर्षीय महेश पुत्र दुर्गा प्रसाद पीलीभीत जिले में गजरौला थाना क्षेत्र के गांव मूड़ा सहम नगर उर्फ पंडरी का रहने वाला था। वह दो भाइयों में सबसे छोटा था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। वह मजदूरी करके अपने परिवार का खर्चा चला रहा था। उसके चचेरे भाई बाबूराम ने बताया कि रविवार शाम महेश समेत गांव के चार लोग मजदूरी करने हरियाणा के गुरुग्राम जा रहे थे। महेश के साथ चचेरा भाई बाबूराम, मुहल्ले का अक्षय और धर्मेंद्र भी थे। सभी लोग पीलीभीत से ट्रेन में सवार हुए थे।

    बरेली से निकलते ही महेश को गर्मी लगी और वह ट्रेन के दरवाजे पर आकर बैठ गया। बाकी चचेरा भाई, अक्षय व धर्मेंद्र अपनी सीट पर बैठे रहे। बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े 11 बजे यह ट्रेन बिसौली कोतवाली क्षेत्र में दबतोरा रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची थी। तभी अचानक महेश को झपकी आई और वह ट्रेन के नीचे गिर गया। उस बोगी में बैठे अन्य यात्रियों ने बताया कि एक युवक ट्रेन से गिर गया है। जब यह बात बाबूराम को पता चली तो उसने महेश को तलाश किया लेकिन वह बोगी में नहीं था। इससे बाबूराम समझ गया कि महेश ही ट्रेन से गिर गया है।

    इससे तीनों लोग आगे चंदौसी रेलवे स्टेशन पर उतर गए। उन्होंने किसी तरह रात गुजारी और वहां से पैदल-पैदल रेलवे लाइन किनारे चलते हुए बिसौली की ओर आ रहे थे। इधर सोमवार सुबह बिसौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और वह युवक के शव को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। बाद में साथी मजदूर भी वहां पहुंच गए। उन्होंने महेश के स्वजन को सूचना दी। उन्होंने बताया कि महेश के स्वजन काफी गरीब है। वह बदायूं तो नहीं आए लेकिन पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया। पुलिस ने ही उसके शव को पीलीभीत भिजवा दिया। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि रात युवक ट्रेन से गिर गया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है।