बदायूं में स्टांप बचाने को पांच करोड़ की धर्मशाला एक करोड़ में खरीदी, अब होगा मुकदमा
शहर के मुहल्ला जोगीपुरा में जर्जर हालात में श्रीकृष्ण धर्मशाला है। इसकी कीमत पांच करोड़ रुपये से अधिक है। धर्मशाला पर मालिकाना हक रखने वाले रामप्रकाश अग्रवाल ने जोकि इस समय ग्रेटर कैलाश दिल्ली में रह रहे है। उन्होंने एक जुलाई को धर्मशाला का छह लोगों को 1.20 करोड़ में विक्रय किया है।

बदायूं, जेएनएन : शहर के मुहल्ला जोगीपुरा में जर्जर हालात में श्रीकृष्ण धर्मशाला है। इसकी कीमत पांच करोड़ रुपये से अधिक है। धर्मशाला पर मालिकाना हक रखने वाले रामप्रकाश अग्रवाल ने जोकि इस समय ग्रेटर कैलाश दिल्ली में रह रहे है। उन्होंने एक जुलाई को धर्मशाला का छह लोगों को 1.20 करोड़ में विक्रय किया है। यहीं के निवासी शिकायतकर्ता प्रशांत खुराना ने उपनिबंधक को भेजी शिकायत में कहा था कि धर्मशाला को प्लाट दर्शाकर विक्रय किया है। जिससे राजस्व की चोरी हुई है। धर्मशाला में जो दुकानें और किराएदार हैं। उन्हें भू माफिया जानमाल की धमकी दे रहे है।
शिकायत पर उपनिबंधक सुनील कुमार ने मौके पर पहुंचकर इस मामले की जांच की। जांच में सरकारी भाव के आंकलन से धर्मशाला करीब पांच करोड़ से ऊपर निकली। जबकि सभी बैनामे 20-20 लाख रुपये करीब के किए गए। इससे जांच में सामने आया कि बैनामा कराने वाले लोगों ने बड़ी मात्रा में राजस्व की चोरी की है। उपनिबंधक ने जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है। इसके आधार पर संबंधित खरीददारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। मुकदमे दर्ज होने के बाद कोर्ट उनसे स्टाप चोरी की हर्जाना वसूला जाएगा। उपनिबंधक सुनील कुमार ने बताया, जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है। बैनामा कराने वालों ने स्टाप चोरी की है। चोरी किए गए स्टाप वसूली को सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। धर्मशाला को चल रहा ढहाने का कार्य
एक जुलाई को धर्मशाला का विक्रय करने के बाद उसे प्लाट में तब्दील करने का काम जोरों पर है। धर्मशाला के मेन गेट पर ताला डाल दिया है। जबकि अंदर मजदूर धर्मशाला को ढहाने का कार्य कर रहे है।
यह हैं धर्मशाला के खरीददार
सुरेंद्र पाल सिंह, अरूण कुमार कुकरेजा, रश्मि कुकरेजा, मनीष बत्तरा, सुभाष सिंह, भुपेंद्र सिंह और संतोष दुआ के खिलाफ मुकदमा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।