Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कासिम हत्याकाड में तीन के खिलाफ मुकदमा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 16 Feb 2020 12:10 AM (IST)

    किराना की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग कासिम की हत्या में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया।। वारदात की वजह रंजिश बताई जा रही।

    कासिम हत्याकाड में तीन के खिलाफ मुकदमा

    जागरण संवाददाता, बदायूं: किराना की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग कासिम की हत्या में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया।। वारदात की वजह रंजिश बताई जा रही।

    शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे खंडसारी मुहल्ला निवासी कासिम छह सड़का पुलिस चौकी के पास अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी बाइक तीन युवकों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां दागीं और फरार हो गए। शुक्रवार आधी रात के बाद कासिम के बेटे मुहम्मद जईम ने खंडसारी मुहल्ले में ही रहने वाले सगीर, जोंटी उर्फ अकील, सलीमउद्दीन के खिलाफ रंजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। शनिवार सुबह को पुलिस ने सलीमउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन पहले ही हुए थे बरी

    जईम ने अपनी तहरीर में लिखा कि तीनों हत्यारोपितों से पुरानी रंजिश चल रही है। कई मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन हैं। रंजिश के ही चलते पांच साल पहले उनके भाई नईम उर्फ राजा की दिनदहाड़े हत्या की गई थी। कुछ समय बाद दूसरे भाई फहीम राजा उर्फ कल्लू की भी हत्या कर दी गई। इन दोनों मुकदमों में आरोपितों को सजा दिलाने के लिए उसके पिता कासिम पैरवी कर रहे थे। उस प्रकरण में शराफत, लखन, गुड्डा, आसिफ, राजा, नन्हा पर रिपोर्ट दर्ज कराई जोकि जेल में हैं। इससे क्षुब्ध होकर आरोपित पक्ष ने उनके परिवार को फंसाने के लिए दोहरे हत्याकाड में नामजद मुकदमा लिखवा दिया। जिसमें तीन दिन पहले ही वह, उनके पिता और चाचा केस से बरी हुए थे। इसी रंजिश में पिता कासिम की शुक्रवार देर रात हत्या की गई। बताया कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर वह भी थे मगर किसी तरह बचकर भागे। मुहम्मद जईम ने जेल में बंद दो लोगों के नाम भी साजिश में उजागर किए हैं। घटना की वजह पुरानी रंजिश ही बताई गई है, एक आरोपित सलीमउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपितों की तलाश की जा रही है।

    - जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी

    comedy show banner
    comedy show banner