Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों के टोकने के बाद भी नहीं माना, मालगाड़ी के नीचे से बच्चों के साथ निकल रहा था शख्स फिर...

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 07:10 PM (IST)

    जिले के रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को दोपहर के समय एक मालगाड़ी पहुंची। वह कुछ देर के लिए रेलवे स्टेशन पर खड़ी हो गई। इसी दौरान देखा गया कि एक व्यक्ति अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों को लेकर मालगाड़ी के नीचे से निकल कर लाइन के उस पार जा रहा था। मौजूद यात्री उसकी इस लापरवाही को देख कर दंग रह गए।

    Hero Image
    लोगों के टोकने के बाद भी नहीं रुका व्यक्ति।

    जासं, बदायूं। रेलवे स्टेशनों पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद लोग सबक नहीं ले रहे हैं। लगभग हर स्टेशन पर प्रतिदिन कोई न कोई व्यक्ति ऐसी हरकत करते हुए जरूर देखने को मिलेगा जिससे उसकी जान जा सकती है। वहीं आरपीएफ भी ट्रेन आने पर अपनी जिम्मेदारी निभाती है। ट्रेन से बचने और रुकने तक दूर रहने के लिए जागरूक करती है। इसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद की भी जान की परवाह नहीं, बच्चों की भी जान डाली खतरे में 

    जिले के रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को दोपहर के समय एक मालगाड़ी पहुंची। वह कुछ देर के लिए रेलवे स्टेशन पर खड़ी हो गई। इसी दौरान देखा गया कि एक व्यक्ति अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों को लेकर मालगाड़ी के नीचे से निकल कर लाइन के उस पार जा रहा था। मौजूद यात्री उसकी इस लापरवाही को देख कर दंग रह गए। मालगाड़ी के नीचे से पहले तो उसने अपनी पत्नी और मासूम बेटी को निकाला। इसके बाद सामान लेकर खुद निकला। उसके साथ में मासूम बेटा भी था।

    लोगों के टोकने का भी नहीं हुआ असर

     

    इतनी बड़ी लापरवाही करने पर लोगों ने उसे टोका भी लेकिन उसने सबको नजर अंदाज कर दिया। स्टेशन पर मौजूद लोग हैरानी से उसकी इस हरकत को देखते रहे। जबकि रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज भी बना हुआ है लेकिन जरा सी जल्दी के कारण लोग परिवार की जिंदगी भी दांव पर लगा देते हैं।

    रेलवे स्टेशनों पर अक्सर देखा जाता है कि पटरी के उस पार जाने के लिए यात्री अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं। बता दें कि इससे पहले भी रेलवे ट्रैप पर चलते हुए कई लोग अपनी जान गंवा चुके है। रेलवे द्वारा लोगों को आए दिन जागरूक किया जाता है लेकिन इसके बावजूद भी लोग समझने को तैयार नहीं हैं। 

    स्कूल बस से टकराई पिकअप, दो घायल

    संसू, जागरण फतेहगंज पूर्वी : एक खाली स्कूल बस ओवरब्रिज के आगे मुड़ रही थी। घना कोहरे के कारण दिल्ली की ओर से आ रही एक पिकअप बस से टकरा गई। दुर्घटना में पिकअप चालक दिल्ली निवासी सतीश और गोरखपुर निवासी सरबजीत घायल हो गए। पिकअप में दंपति घरेलू सामान लेकर गोरखपुर जा रही थी। दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया।