Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Highway पर तेजी से भगा रहे थे कार, पुलिस ने रोका तो घबरा गए- सीट पर रखा था बैग; पुलिस से बोले- प्लीज खोलना मत

    Updated: Sun, 07 Jan 2024 04:45 PM (IST)

    इस मामले में जिस यदु शुगर मिल का नाम आया है। वह पूर्व सांसद डीपी यादव के बेटे कुणाल यादव के नाम से है। पूर्व सांसद डीपी यादव जिले के एक प्रभावशाली राजनीतिक होने के साथ ही बाहूबली नेता के रूप में भी जाने जाते हैं। पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने उनके बेटे कुणाल और पत्नी ने सहसवान विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था।

    Hero Image
    Highway पर तेजी से भगा रहे थे कार, पुलिस ने रोका तो घबरा गए- सीट पर रखा था बैग

    जागरण संवाददाता, बदायूं : जिले के थाना फैजगंज बेहटा पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने बीती रात दो बजे ओरछी चौराहे पर एक कार को रोककर चैक किया तो उसमें रखे एक बैग से 38.44 लाख रुपये बरामद हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने जब उन रुपये के बारे में पूछताछ की तो कार में सवार तीनों लोग कुछ न बता सके। पुलिस बरामद रुपये को ब्लैक मनी मानकर थाने ले आई।

    जहां पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि वह लोग दिल्ली की इसीएसओ ग्लोबल प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। उनकी कंपनी ने बिना पर्ची के किसानों से गन्ना खरीद कर यदु शुगर मिल को बेचा था। बीते साल का पेमेंट बकाया था। उसी पेमेंट को लेकर आ रहे थे।

    पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    उन्होंने कुबूल किया कि यह एक आपराधिक षड़यंत्र है जो उनकी कंपनी के मालिक और यदु शुगर मिल के मालिक, मैनेजर और कर्मचारियों ने मिलकर रचा है। इसमें किसानों को नुकसान हुआ है।

    थाना फैजगंज बेहटा के उपनिरीक्षक जगवीर सिंह के शिकायती पत्र पर पुलिस ने कार से पकड़े गए जिला मुरादाबाद के थाना सोनकपुर के गांव रमपुरा धतरारा निवासी अविनाश सिंह, जिला हरदोई के शहर कोतवाली के मुहल्ला हरदेवगंज निवासी शिखर अग्निहोत्री, जिला संभल के थाना हजरतनगर गढ़ी के गांव हाफिजपुर निवासी रजत चौधरी, इसीएसओ ग्लोबल प्राइवेट कंपनी के मालिक अगम खरे, प्रतीक रावत, कंपनी के कर्मचारी अनिल और अंकित व यदु शुगर मिल के मालिक, मैनेजर व कर्मचारियों के विरुद्ध धोखाधड़ी, धन प्राप्ति को कूटरचना करने, धनशोधन निवारण अधिनियम की धारा 120बी और यूपी गन्ना पूर्ति खरीद विनिमक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

    पूर्व सांसद के बेटे की है शुगर मिल

    इस मामले में जिस यदु शुगर मिल का नाम आया है। वह पूर्व सांसद डीपी यादव के बेटे कुणाल यादव के नाम से है। पूर्व सांसद डीपी यादव जिले के एक प्रभावशाली राजनीतिक होने के साथ ही बाहूबली नेता के रूप में भी जाने जाते हैं। पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने, उनके बेटे कुणाल और पत्नी ने सहसवान विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था। बाद में उनकी पत्नी ने चुनाव लड़ा था। उनकी पत्नी पूर्व में भी विधायक रह चुकी हैं।

    गन्ना विभाग की टीम भी पहुंची

    थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही सूचना उच्चाधिकारियों को दी। एसपी देहात राममोहन सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है। इसके साथ ही डीएम, गन्ना विभाग आदि सभी को सूचना दे दी गई है। इस पर गन्ना विभाग की टीम, एसडीएम, सीओ आदि रविवार सुबह से ही यदु शुगर मिल पर डेरा डाले हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है।