Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई नवेली दुल्हन ने सुहागरात पर पति को दिया नशा! जेवर लेकर हुई फरार; शादी के नाम पर धोखा

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 01:06 PM (IST)

    बदायूं में एक दुल्हन शादी के बाद नशीला पदार्थ देकर फरार हो गई जिससे घर से सोने-चांदी के जेवर और नकदी गायब हो गए। एक अन्य घटना में शादी का झांसा देकर दो लाख रुपये और जेवर ठग लिए गए। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मामले दर्ज कर लिए हैं और जांच जारी है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने धोखा देकर शादी कराने और दुल्हन के फरार होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। थाना क्षेत्र के गांव लौड़ा बहेड़ी निवासी रूपेंद्र और रामू का कहना है कि 26 सितंबर 2024 को बिहार में पटना जिला निवासी कन्हैया कुमार उर्फ कमल कुमार, उसकी मां मंजू देवी नालंदा बिहार की रहने वाली निभा कुमारी को लेकर उसके चचेरे भाई के घर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने निभा कुमारी से शादी का प्रस्ताव रखा था और अपने खाते में 1.60 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। बाद में उनकी मंदिर में शादी करा दी गई। इसके बावजूद निभा कुमारी और कन्हैया कुमार आपस में बात करते रहे थे।

    धोखा देकर कराई शादी, नशा देकर दुल्हन फरार

    29 सितंबर को निभा कुमारी ने घर में खाना बनाया और उसी में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया था, जिससे उनके स्वजन गहरी नींद में सो गए। जब सुबह उठे तो उनके घर से सोने चांदी के जेवर, 20 हजार रुपये और निभा कुमारी गायब थी। जब बाद में उन्होंने निभा के स्वजन से संपर्क किया तो उन्हें धमकी दी गई।

    रूपेंद्र ने बताया कि आरोपित लोगों से झूठी शादी करके ठगी करते हैं। उन्होंने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। तब उन्होंने न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    शादी का झांसा देकर दो लाख और सोने चांदी के जेवर ठगे

    बदायूं सिविल लाइंस क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दो लाख नकद और सोने चांदी के जेवर ठगने का मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के गांव चंदऊ निवासी अनेक पाल शर्मा का कहना है कि वह अपने बेटे की शादी करना चाहते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव रुदैना निवासी उमेश और सुनील से हुई। उन्होंने बताया कि वह एक लड़की को जानते हैं, जो लखनऊ के पास रहने वाली है। वह मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मद नगर सुलरा निवासी मनोज की साली है।

    शादी का आश्वासन दिया था, जिसके बाद तैयारियां शुरू कर दी थीं

    मनोज ने भी उससे शादी कराने का आश्वासन दिया था। इससे उन्होंने शादी की तैयारियां शुरू कर दी थीं। वह तीन मई को उमेश और मनोज के बताए स्थान पर बरात लेकर कुशीनगर के बिहार बॉर्डर पर पहुंचे। वहां उमेश, मनोज पाठक, गोविंद उर्फ छोटू, रवि पाठक, उसकी पत्नी रश्मि, भगवती पत्नी मुरली आदि लोगों ने धोखाधड़ी करते हुए उनसे दो लाख रुपये और वह जो सोने चांदी के जेवर लेकर गए थे वह ले लिए। उन्हें बता दिया गया कि यह सामान दुल्हन के पास पहुंचा देंगे लेकिन वह नकदी और जेवर लेकर चले गए।

    तब उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की, जिससे उन्होंने न्यायालय में परिवाद कराया। अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सभी छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।