Updated: Fri, 05 Sep 2025 10:43 PM (IST)
बदायूं के मोहम्मद नगर सुलरा में जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर तनाव हो गया जिसके बाद पुलिस तैनात की गई। एक युवक द्वारा झालर लगाने पर दूसरे समुदाय ने विरोध किया था। बिनावर में जुलूस का मार्ग बदलने पर भी हंगामा हुआ सपा नेता ने कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया।
संवाद सूत्र, सिलहरी । जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर मोहम्मद नगर सुलरा में तनाव की स्थिति हो गई, जिससे गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मद नगर सुलरा में जुलूस-ए-मोहम्मदी की पूर्व संध्या पर एक युवक अपने घर के बाहर झालर और झंडा आदि लग रहा था, जिसको लेकर दूसरे समुदाय के लोग विरोध पर उतर आए। उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी थी। इससे पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को पकड़कर थाने ले गई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बताया जा रहा है कि इस समय प्रधान का चुनाव भी चल रहा है, जिसको लेकर गांव के कई लोग दो पहिया और चार पहिया वाहनों से थाने पहुंचे और वह आरोपित युवक को छुड़ाकर गांव ले आए। इसकी वजह से गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मौके के हालात देखते हुए पुलिस को तैनात कर दिया गया है। एसओ मान बहादुर सिंह ने बताया कि गांव में सामंस्य की स्थिति नहीं बैठ रही थी, जिसे पुलिस को तैनात कर दिया गया। फिलहाल शांति व्यवस्था बनी हुई है।
बिनावर में नए रास्ते से निकाला जुलूस
बिनावर में नए रास्ते से जुलूस निकालने को लेकर हंगामा हो गया। सपा के जिला सचिव डा. अब्दुल बाकी ने विरोध जाताया और अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नगर में जुलूसे मोहम्मदी निकाला जा रहा था। यह जुलूस सुभाष गुप्ता की गली से डा. सैयद अब्दुल बाकी के मकान की ओर जा रहा था। तभी पुलिस वहां पहुंच गई और नए रास्ते पर जुलूस निकालने का आरोप लगाकर पुलिस ने उसे रोक दिया।
बाद में नई बस्ती रोड से होते हुए बरेली बदायूं हाईवे पर जुलूस को निकल दिया गया। इस संबंध में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव डा. अब्दुल बाकी ने हंगामा किया और अधिकारियों से शिकायत कर मामले की जांच कराने और कार्रवाई कराने की मांग की।
दूसरी ओर दूसरे पक्ष ने बताया कि अक्सर जुलूस नई बस्ती वाले रोड पर मुड़ जाता है, लेकिन इस बार उसे नए रास्ते से निकालने का प्रयास किया गया। एसओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि जो पहले से जुलूस निकाला जाता रहा है उधर से ही निकाला गया लेकिन वह और आगे ले जाना चाह रहे थे। इससे रोक दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।