Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police : यूपी के इस जिले में SSP सख्त; कई चौकी इंचार्जों समेत 65 उपनिरीक्षकों के किए तबादले

    By Ankit GuptaEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 02:46 PM (IST)

    UP Police Transfer एसएसपी डा. ओपी सिंह ने बुधवार रात जिले भर के थानों में तैनात करीब 65 उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए। इसमें कई चौकी इंचार्ज भी शामिल रहे। इसमें शहर की चौकी सिविल लाइंस कचहरी मंडी चौकी नई सराय चौकी सोथा चौकी इस्लामनगर की नूरपुर पिनौनी बिल्सी की रिसौली चौकी शहर की सोथा चौकी समेत कुछ अन्य चाैकियाें के इचार्ज के नाम भी शामिल हैं।

    Hero Image
    UP Police : यूपी के इस जिले में SSP का कड़ा एक्शन; कई चौकी इंचार्जों समेत 65 उपनिरीक्षकों के किए तबादले

    जासं, बदायूं : जिले की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से एसएसपी डा. ओपी सिंह ने बुधवार रात जिले भर के थानों में तैनात करीब 65 उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए। इसमें कई चौकी इंचार्ज भी शामिल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: कानपुर में शौर्य यात्रा के पोस्टर लगाने को लेकर सांप्रदायिक तनाव, पुलिस फोर्स-पीएसी तैनात 

    इसमें शहर की चौकी सिविल लाइंस, कचहरी, मंडी चौकी, नई सराय चौकी, सोथा चौकी, इस्लामनगर की नूरपुर पिनौनी, बिल्सी की रिसौली चौकी, शहर की सोथा चौकी समेत कुछ अन्य चाैकियाें के इचार्ज के नाम भी शामिल हैं। वहीं थानाें में भी तैनात कई उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है।