UP Police Transfer: बदायूं पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बदले 46 पुलिसकर्मी
UP Police Transfer बदायूं के एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने एक बड़े फेरबदल में 14 दारोगा समेत 46 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। पुलिस लाइन से लेकर विभिन्न थानों और चौकियों में तैनात कर्मियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं जिससे पुलिस विभाग में प्रशासनिक बदलाव हुआ है।

जागरण संवाददाता, बदायूं। एसएसपी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने शनिवार रात 14 दारोगा समेत 46 पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र बदल दिए। उन्होंने पुलिस लाइन में तैनात दारोगा राम प्रकाश को सम्मन सेल, सुभाष चंद्र आर्य को कुंवरगांव, रामवीर सिंह को मुजरिया भेजा है।
एसएसपी ने किरणपाल को उसावां, अंकुश कुमार को मूसाझाग, प्रदीप कुमार दुबे को हजरतपुर, सत्यपाल सिंह को रुदायन चौकी से बिनावर, रामवीर सिंह को बिल्सी से इस्लामनगर की रुदायन चौकी, सचिन कुमार को सहसवान से अलापुर भेजा है।
वहीं अरविंद कुमार को उसहैत से बिसौली, प्रदीप कुमार को बराही चौकी से फैजगंज बेहटा, नाहर सिंह को बराही चौकी इंचार्ज, मूसाझाग से रहीश खान को थाना सिविल लाइंस, हजरतपुर से श्रीपाल वर्मा को थाना जरीफनगर ट्रांसफर कर दिया गया है। उनके समेत 46 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं।
एसएसपी और डीएम ने सुनीं समाधान दिवस पर समस्याएं
थाना समाधान दिवस पर एसएसपी डॉक्टर ब्रजेश सिंह व एसडीएम मोहित कुमार ने कुंवरगांव थाने में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं। एसएसपी ने थाने पर आए फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों का समाधान निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि हर शिकायत को प्राथमिकता दी जाए। इससे लोगों को बार-बार थाने नहीं आना पड़ेगा।
एसएसपी ने किया फरियादियों से सीधा संवाद
एसएसपी ने फरियादियों से सीधा संवाद कर उनकी संतुष्टि का जायजा लिया। एसडीएम ने कहा कि समाधान दिवस जनता को न्याय दिलाने का प्रभावी माध्यम है। यह महज एक औपचारिकता नहीं है।और एसएसपी ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। फरियादियों ने भी अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्याएं बताने के बाद राहत महसूस की।
एसएसपी ने थाना परिसर में थाना कार्यालय, हवालात, मालखान, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस तथा मैस आदि का मुआयना किया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।