बदायूं, जागरण संवाददाता: जरीफनगर थाना क्षेत्र के कस्बा दहगवां में शुक्रवार रात पिता होरीलाल और पुत्र किशनपाल में विवाद हो गया। रोज रोज की इस लड़ाई से मुक्ति पाने के लिए बेटे में वहीं पड़ी ईंट उठा कर पिता को मार दी। जब वह गिर गया तो बेटे ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। इससे होरीलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

इसकी जानकारी सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि होरीलाल भी शराब पीता था, जिससे बाप बेटे के बीच आये दिन विवाद होता रहता था। जिससे बेटा किशनपाल परेशान रहता था। दोनों एक साथ कस्बे में गझक बेचते थे। वह मूल रूप से बरेली के सीबीगंज के रहने वाले थे, करीब छह साल पहले वह दहगवां आकर बस गए थे।

Edited By: MOHAMMAD AQIB KHAN