Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संग्रामपुर गांव के सभी सात रास्ते कराए गए सील

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 22 May 2020 07:05 PM (IST)

    जिलाधिकारी प्रशांत कुमार और एसएसपी अशोक त्रिपाठी ने गांव संग्रामपुर में सभी सात रास्ते सील करने के निर्देश दिए। कहा कि संक्रमितों के परिवारों के शीघ्र सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी।

    संग्रामपुर गांव के सभी सात रास्ते कराए गए सील

    संस, बिसौली : जिलाधिकारी प्रशांत कुमार और एसएसपी अशोक त्रिपाठी ने गांव संग्रामपुर में सभी सात रास्ते सील करने के निर्देश दिए। कहा कि संक्रमितों के परिवारों के शीघ्र सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही प्रशासन होम डिलीवरी की व्यवस्था भी करेगा। उन्होंने गांव वालों से संयम और धैर्य रखकर लॉकडाउन का पालन करने के लिए निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संग्रामपुर में एक साथ 11 कोराना पॉजिटिव केस निकलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। शुक्रवार को दोपहर बाद डीएम कुमार प्रशांत गांव पहुंचे। गांव के बाहर एक प्राइवेट स्कूल में इकट्ठे हुए सभी अधिकारियों को कुछ टिप्स भी दिए। कहा कि गांव में आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया जाए। सभी रास्ते सीलकर पुलिस की चौकसी रखी जानी चाहिए। इसके साथ ही घर-घर जाकर स्वास्थ्य टीम जांच करें। थोड़े से भी लक्षण पाए जाने पर क्वारंटाइन करने की जरूरत है। इसके साथ ही संक्रमितों के परिवारों को बदायूं में जिला अस्पताल में साठ बैड के क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। डीएम ने होम डिलीवरी पर जोर देते हुए स्थानीय प्रशासन से सब्जी, दूध आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि कोटेदार से इसमें सहयोग लेने की जरूरत है। जोर देकर कहा कि फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही गांव में कुछ दिन पहले आए सभी लोगों का सैंपल लेना जरूरी है। उन्होंने गांव लक्ष्मीपुर जाकर भी प्रशासनिक तैयारी का जायजा लिया। एसएसपी अशोक त्रिपाठी ने कहा कि जितनी फोर्स की जरूरत होगी, मुहैया कराई जाएगी, लेकिन किसी भी लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    डीएम ने पूछा, कितने लोग बाहर से आए

    डीएम ने ग्राम प्रधान मु.जमीर से संक्रमित लोगों के बारे में जानकारी ली। पूछा कि पिछले दिनों कितने लोग गांव में बाहर से आए हैं। प्रधान से गांव वालों को समझाने की भी बात कही। कहा कि थोड़े ही दिनों में सभी स्वस्थ होकर अपने अपने घर आ जाएंगे।

    संक्रमितों में नहीं दिख रहे कोई लक्षण

    संक्रमित सभी लोग पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्हें न तो खांसी है और न ही जुकाम है। सांस लेने में कोई दिक्कत भी नहीं हो रही है। पीएचसी, आसफपुर के चिकित्साधीक्षक नवनीत कुमार ने बताया कि फिलहाल उनमें कोराना के कोई प्रत्यक्ष लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। ऐसा होना पूरे स्वास्थ्य विभाग के लिए चिता की बात है। गैर लक्षण वालों की पहचान होना बहुत मुश्किल हो जाएगा। इसके साथ ही सभी संक्रमित 25 और 30 वर्ष के बीच के हैं।

    कोरोना संक्रमितों में दंपती भी शामिल

    संक्रमितों में एक दंपती भी है। दोनों इलाज के लिए अस्पताल चले गए। घर में तीन बच्चे हैं। मासूमों का भी ब्लड सैंपल लिया गया है। पूरे गांव में इन मासूमों के स्वास्थ्य को लेकर विशेष चिता है।

    हजारों किमी से दूर आकर पूरे गांव को खतरे में डाला

    ऐसी भी क्या जल्दी थी अपने परिवार से मिलने की। न कोई स्वास्थ्य परीक्षण कराया और न ही क्वारंटाइन हुए। जिस परिवार से मिलने के लिए हजारों किमी से दूर चलकर आ गए, उसे ही खतरे में डाल दिया। इसके साथ ही प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर गांव में पहुंच गए। सभी से मिले-जुले। अब गांव का हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को लेकर चितित है। गांव की आबादी लगभग आठ हजार है। इसमें आठ सौ से ज्यादा वृद्ध और एक हजार से ज्यादा दस साल से कम उम्र के बच्चे हैं। जिनके स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन चितित है। इसको लेकर डीएम कुमार प्रशांत ने भी चिता जाहिर की।