Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली-बदायूं हाईवे पर ट्रैक्‍टर-ट्रॉली से टकरा कर खाई में ग‍िरी रोडवेज बस, पांच यात्री घायल

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 04:42 PM (IST)

    बरेली-बदायूं हाईवे पर एक रोडवेज बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर खाई में गिर गई, जिससे पांच यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    संवाद सूत्र, सिलहरी। बरेली-बदायूं हाईवे पर विजय नगला के नजदीक सोमवार तड़के एक रोडवेज बस ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई और खाई में जाकर पलट गई, जिसमें पांच यात्री घायल हो गए। एक महिला को गंभीर चोट आई है। उसे बरेली रेफर कर दिया गया है। बाकी घायल अपने-अपने घर चले गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा सोमवार तड़के करीब चार बजे हुआ। उस दौरान पीलीभीत डिपो की एक रोडवेज बस बदायूं होते हुए मथुरा जा रही थी। बताया जा रहा है कि उसमें करीब 25 यात्री सवार थे। यह रोडवेज बस बदायूं बरेली हाईवे पर बिनावर थाना क्षेत्र में विजय नगला के ढकिया मंदिर के नजदीक पहुंची थी। उस दौरान सड़क किनारे खेत से कुछ किसान अपना ट्रैक्टर ट्राली हाईवे पर ला रहे थे।

    जैसे ही उनका ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर आया कि बरेली से आ रही रोडवेज बस उससे टकरा गई और अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गई। इससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सभी यात्री बाहर निकल आए लेकिन एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और चार यात्रियों को मामूली चोट आई। राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। वहां से महिला को बरेली रेफर कर दिया गया है।

    उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और जिन लोगों को मामूली चोट आई। वह अपने-अपने घर चले गए। बाद में पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर सड़क से हटवाया और इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी। प्रभारी एसओ अनित कुमार ने बताया कि हादसा सुबह चार बजे हुआ था। इसमें एक महिला घायल है और चार लोगों को मामूली चोट आई है।