अलापुर में रोड होल्डअप, पांच राहगीरों से नकदी और मोबाइल लूटे
जेएनएन बदायूं अलापुर क्षेत्र के कस्बा सखानू के पास मंगलवार देर रात पांच-छह बदमाशों ने जमक ...और पढ़ें

जेएनएन, बदायूं : अलापुर क्षेत्र के कस्बा सखानू के पास मंगलवार देर रात पांच-छह बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। सड़क पर तार बिछाकर अलग-अलग पांच राहगीरों को रोककर मारपीट की। उनसे रुपये, मोबाइल आदि सामान लूट लिए। इसके बाद सभी को बांधकर खेतों में फेंक गए। किसी तरह एक युवक ने खुद को छुड़ा कर पुलिस को सूचना दी। अलापुर पुलिस और सीओ दातागंज मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कुछ देर तक तो सक्रियता दिखाई लेकिन बुधवार को मामला दबाने में जुट गई। अलापुर इंस्पेक्टर ने रोड होल्डअप को सिर्फ मोबाइल छीनना बताया।
ग्राम जगत निवासी सुरजीत अपने भतीजे विकास के साथ ग्राम सुंदर नगर स्थित रिश्तेदारी से मंगलवार देर रात लौट रहे थे। वे थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा जगत व सुन्दर नगर के बीच पहुंचे, तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने सड़क पर तार बांध दिया था। जैसे ही विकास कि बाइक तार के पास पहुंची बदमाशों ने घेर लिया। बाइक रुकते ही बदमाशों ने सबसे पहले सुरजीत और विकास को निशाने पर लिया। मारपीट करते हुए रुपये और मोबाइल विकास और सुरजीत से छीनने लगे। सुरजीत ने विरोध किया तो तमंचे की बट से पीटा। विकास और सुरजीत से मोबाइल और छह हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद दोनों को बांधकर गेहूं के खेत में डाल दिया और फिर छिप गए। बदमाशों ने करीब 15 मिनट बाद एक और बाइक रोक ली। उस पर थाना अलापुर क्षेत्र के ग्योती धर्मपुर निवासी चमन पाल अपने भाई मेघनाथ के साथ सवार थे। बदमाशों ने चमन पाल से दो हजार व मेघनाथ से 10 हजार व मोबाइल लूट लिया। चमन पाल ने बताया कि वे अपनी बहन कि शादी का सामान लेने बदायूं जा रहे थे। बदमाशों ने इन दोनों को भी बांध कर सुरजीत और विकास के साथ गेहूं के खेत में डाल दिया। घटना के करीब एक घंटे बाद भूरे निवासी पतसय कि बाइक रोककर बदमाशों ने तीन हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद करीब 10 बजे दोबारा बदमाशो ने पांचों लोगों से जमकर मारपीट की और फरार हो गए। किसी तरह विकास ने खुद को छुड़ाया और यूपी-112 पुलिस को सूचना दी, जिसे खलबली मच गई। पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, उनका कोई सुराग नहीं लग सका।
पहले घटना टाली, फिर दो के संग वारदात स्वीकारी
रोड होल्डअप की जानकारी पर दातागंज सीओ प्रेम कुमार थापा व अलापुर इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह भी पहुंचे। सीओ और इंस्पेक्टर ने पीड़ितों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद अलापुर पुलिस इस मामले को भूल गई। बुधवार को पूरे दिन घटना को नकारा जाता रहा। शाम जब अलापुर इंस्पेक्टर बात की गई तो उन्होंने घटना को स्वीकारा, लेकिन सिर्फ दो लोगों से ही रुपये छीनने की बात कही। कहाकि जांच की जा रही है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
मामला संज्ञान में है। देर रात कुछ लोगों के साथ लूट हुई है। अब तक तहरीर नहीं आई है।
- प्रवीण सिंह चौहान, एसपी सिटी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।