Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस लाइन से लेकर कोतवाली-थानों में उड़े रंग-गुलाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 19 Mar 2022 11:44 PM (IST)

    जेएनएन बदायूं आम आदमी की होली निपटाने के बाद शनिवार को पुलिस कर्मियों में होली का उल्ल

    Hero Image
    पुलिस लाइन से लेकर कोतवाली-थानों में उड़े रंग-गुलाल

    जेएनएन, बदायूं : आम आदमी की होली निपटाने के बाद शनिवार को पुलिस कर्मियों में होली का उल्लास दिखाई दिया। पुलिस लाइन से लेकर कोतवाली, थाना और चौकियों तक गुलाल उड़ाए गए। पुलिस अधिकारियों के साथ उनकी पत्नियों ने भी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने शुक्रवार शाम को ही पुलिस लाइन में होलिका पूजन के साथ त्योहार की शुरूआत करा दी थी। शुक्रवार को पुलिस कर्मियों की जगह-जगह ड्यूटी लगी थी, इसलिए शनिवार को लाइन में जमकर होली खेली गई। इस दौरान एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान, एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा समेत अफसरों की पत्नियां और पुलिस कर्मी भी इसमें शामिल हुए। इसी तरह कोतवाली, थाना और चौकियों में भी पुलिस कर्मियों ने जमकर होली खेली।

    संस, बिल्सी : शुक्रवार को नगर में शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार हो जाने के बाद शनिवार को थाना परिसर में होली खेली गई। सभी पुलिसकर्मी रंग बरसे गाने पर थिरकते नजर आए। सीओ बलदेव सिंह एवं कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा सहित सभी पुलिसकर्मियों ने गुलाल लगाकर और गले मिलकर होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया। पत्रकारों ने भी थाना परिसर पहुंचकर पुलिस कर्मियों के साथ होली खेली।

    कांशीराम कालोनी में बच्चों को बांटे पिचकारी-गुलाल

    बिल्सी कोतवाल दिनेश कुमार ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के बच्चों को टोपी, पिचकारियां, रंग, गुलाल बांटकर होली की बधाई दी और बच्चों को रंग गुलाल लगाकर होली भी खेली। कोतवाल दिनेश कुमार ने फिर एक बार दरियादिली दिखाते हुए गुरुवार को बिल्सी कस्बे के साथ ही आसपास के कई गांवों के गरीब बच्चों को रंग गुलाल व पिचकारी बांटी और बच्चों को रंग गुलाल लगाकर उनके साथ होली भी खेली। रंग गुलाल व पिचकारियां व टोपी पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए। इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक डीपी सिंह, मुस्तफा सैफी के साथ ही कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।