रहमा क्रॉसिंग पर छोड़ दी बाइक, ट्रेन में फंसी
एक युवक की वजह से बरेली-कासगंज पैसेंजर ट्रेन पलटने से बची।
बदायूं :रहमा मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर बूम के नीचे बाइक लेकर निकल रहे युवक की लापरवाही से ट्रेन पलटने से बची। ट्रेन को नजदीक आते देख युवक ने बाइक पटरियों पर छोड़ दी और अपना भाग गया। इससे बाइक कासगंज से बरेली जाने वाली ट्रेन की चपेट में आकर बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। काफी दूर तक बाइक घिसीटती चली गई। इस हादसे के बाद करीब 20 मिनट ट्रेन ट्रैक पर ही रुकी रही। बाइक को आरपीएफ ने कब्जे में लिया है। वहीं उसके नंबर के आधार पर मालिक तक पहुंचने की तैयारी की जा रही है। ताकि मुकदमा लिखा जा सके।
कासगंज से बरेली को जाने वाली ट्रेन 55345 बदायूं प्लेटफार्म से पूर्वाह्न 11 बजे रवाना हुई थी। बिनावर इलाके में रहमा गांव के पास बेरियर लगाकर बंद किए जा चुके मानक रहित रेलवे क्रॉसिग पर एक युवक बाइक को बैरियर के नीचे से झुकाकर ट्रैक तक ले गया। ठीक इसी वक्त ट्रेन आने के कारण वह ट्रैक पर ही बाइक छोड़कर भाग निकला। ट्रेन की चपेट में आकर बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही इंजन के आगे घिसटती हुई बढ़ी। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर किसी तरह ट्रेन रोकी तो भीतर बैठी सवारियां भी एक-दूसरे पर गिर पड़ीं। बाइक को ट्रैक से अलग करके ट्रेन में ही रख लिया गया। बाद में उसे घटपुरी स्टेशन पर स्टाफ को सौंप दिया। इस प्रक्रिया में ट्रेन भी 20 मिनट लेट हो गई। इसकी सूचना कंट्रोलरूम को देने के बाद ट्रेन बरेली को रवाना हो गई। मामले की जानकारी पर आरपीएफ घटपुरी पहुंची और बाइक को बदायूं ले आई। आरपीएफ कमांडेंट हरेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है। उसके खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा। तभी उसकी गिरफ्तारी भी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।