Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में 25 प्राइवेट अस्पतालों पर मंडरा रहा खतरा- कभी भी हो सकती है कार्यवाही

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 03:55 PM (IST)

    बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में 75 प्राइवेट अस्पताल ऐसे हैं जो इसके दायरे में आते हैं। विभाग के अनुसार इन अस्पतालों को अब पीले रंग के बोर्ड पर काले रंग से अपनी सुविधाओं और स्टाफ की पूरी जानकारी लिखकर अस्पताल के बाहर प्रदर्शित करनी होगी। यह डिस्प्ले बोर्ड पांच गुणा तीन फुट यानी कुल 15 वर्ग फुट का होगा।

    Hero Image
    जिले में संचालित हैं 75 प्राइवेट अस्पताल, 25 अस्पतालों पर खतरे की घंटी

    जासं, बदायूं : सरकार ने 50 से कम बेड वाले निजी अस्पतालों और नर्सिंग होमों पर शिकंजा कसने का निर्णय लिया है। अब इन अस्पतालों को द क्लीनिकल स्टैब्लिशमेंट एक्ट 2010 के तहत पंजीकरण और सुविधाओं के संबंध में पूरी जानकारी सार्वजनिक करनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके चलते इन अस्पतालों को अपनी पंजीकरण संख्या, संचालक का नाम, बेड की संख्या, दवाओं की पद्धति, डाक्टर, नर्स और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की जानकारी को निर्धारित डिस्प्ले बोर्ड पर स्पष्ट रूप से दर्शाना होगा। यह कदम छोटे निजी अस्पतालों द्वारा मानकों की अनदेखी और गलत तरीके से चलाए जाने को लेकर उठाया गया है।

    जिले में हैं 75 प्राइवेट अस्पताल संचालित

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में 75 प्राइवेट अस्पताल ऐसे हैं जो इसके दायरे में आते हैं। विभाग के अनुसार इन अस्पतालों को अब पीले रंग के बोर्ड पर काले रंग से अपनी सुविधाओं और स्टाफ की पूरी जानकारी लिखकर अस्पताल के बाहर प्रदर्शित करनी होगी। यह डिस्प्ले बोर्ड पांच गुणा तीन फुट यानी कुल 15 वर्ग फुट का होगा। इस बोर्ड पर अस्पताल से संबंधित सभी जरूरी जानकारी जैसे पंजीकरण संख्या, सुविधाओं की सूची, डाक्टर और स्टाफ की जानकारी होगी।

    इसके अलावा कई छोटे अस्पतालों और नर्सिंग होमों में सुरक्षा और बुनियादी मानकों की अनदेखी की जाती रही है। खासतौर पर फायर एनओसी की कमी एक बड़ी चिंता का विषय रही है। अब इन अस्पतालों पर कड़ी निगरानी रहेगी। साथ ही अब यह अस्पताल द क्लीनिकल स्टैब्लिशमेंट एक्ट 2010 के दायरे में आएंगे। पहले इन छोटे अस्पतालों पर यह लागू नहीं था।

    जिले में 75 प्राइवेट अस्पताल पंजीकृत हैं। इन अस्पतालों का प्रतिवर्ष नवीनीकरण होता है। लेकिन इनमें से लगभग 25 अस्पताल ऐसे हैं जिन्हें विभागीय नियम पूरे करने में दिक्कत आएगी। 

    - डा. जावेद अहमद, नोडल अधिकारी झोलाछाप

    खाद को लेकर किसान परेशान 

    इधर दूसरा मामला भी आम जनता से जुड़ा हुआ है। जिले के डीएम के आदेश पर निजी दुकानों पर खाद बंटवाने के लिए लेखपाल और कृषि विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनकी देखरेख में खाद बांटी जा रही है। लेकिन तैनाती के दूसरे दिन भी जिले की अधिकतर निजी दुकानों पर कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा। खाद लेने के लिए किसानों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आरोप है कि उन्हें डीएपी खाद ब्लैक में दी जा रही है। दहगवां क्षेत्र में किसान एक-एक बोरी डीएपी के लिए भटकने को मजबूर हैं। 

    यह भी पढ़ें : Spy कैमरा लगाकर देवर ने भाभी की बना ली वीडियो, महिला ने जब सास-ससुर को बताया तो बोले- तुम हम लोगों को...