Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कवयित्री सोनरूपा के गीत संग्रह का विमोचन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jun 2019 11:42 PM (IST)

    कवयित्री सोनरूपा के गीत संग्रह का विमोचन बुधवार को हुआ।

    कवयित्री सोनरूपा के गीत संग्रह का विमोचन

    बदायूं : कवियत्री सोनरूपा विशाल के गीत संग्रह 'पिछले बरस का गुलमोहर' के लोकार्पण मौके पर देश के वरिष्ठ गीतकारों ने अपनी रचनाओं से माहौल को साहित्यिक बना दिया। मंगलवार की देर शाम एक होटल में हुए लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम दिनेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि एसएसपी अशोक कुमार ने कवियत्री सोनरूपा विशाल के संग्रह की प्रशंसा की। शुभारंभ अतिथियों और साहित्यकारों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का विशाल रस्तोगी ने प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया। फिर पुस्तक का विमोचन किया। गीतकार माहेश्वर तिवारी, डॉ. कुंवर बेचैन, डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र, दिनेश प्रभात, डॉ. विष्णु सक्सेना, डॉ. सर्वेश अस्थाना शामिल हुए। देर रात साहित्य की महफिल सजी तो रात भर साहित्य की बयार चलती रही। लेखिका अंजू शर्मा, सीडीओ निशा अनंत, एडीएम प्रशासन राम निवास शर्मा, एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट केके अवस्थी, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, चेयरमैन दीपमाला गोयल, उसहैत चेयरमैन सैनरा वैश्य, चेयरमैन आकाश वर्मा, राजन मेहंदीरत्ता, डॉ. अक्षत अशेष मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप