Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पितृ अमावस्या पर लोगों ने लगाई गंगा में डुबकी, पितरों का तर्पण कर मांगा आशीर्वाद

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 06:17 PM (IST)

    कछला के भागीरथ गंगा घाट पर पितृ अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया पितरों को तर्पण किया और गंगा मैया की पूजा अर्चना की। भारी भीड़ के कारण कछला चौराहे से घाट तक राजमार्ग पर जाम लग गया जिससे लोगों को परेशानी हुई। सुरक्षा के लिए गंगा घाट पर पुलिस बल तैनात किया गया था।

    Hero Image
    पितृ अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी। जागरण

    संवाद सूत्र, कछला। पितृ अमावस्या पर रविवार को कछला के भागीरथ गंगा घाट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ा। घाट के कछला व कासगंज दोनों ओर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद पितरों को तर्पण किया और गंगा मैया के जयकारे लगाकर विधि-विधान से पूजा पाठ कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कछला चौराहे से घाट तक सुबह सात बजे से 12 बजे तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। जिससे श्रद्धालुओं के अलावा हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों को दिक्कत झेलनी पड़ी। हालांकि पुलिस जाम खुलवाने में जुटी रही। पितृ अमावस्या पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भागीरथी गंगा घाट पर गंगा स्नान को पहुंचे।

    सुबह से ही पहुंचने लगे श्रद्धालु

    रविवार तड़के से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। जबकि शाम तक चलता रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। पितरों को गंगा में तिल-जौ-चावल और दूध आदि से तर्पण किया। भागीरथ घाट श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव और हर-हर गंगे के जयकारों से गूंज उठा।

    घाट पर जिले के ही नहीं बल्कि मथुरा, भरतपुर, राजस्थान, अलीगढ़, आगरा, बरेली, मुरादाबाद के श्रद्धालु गंगा स्नान को पहुंचे। गंगा घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रहा। श्रद्धालुओं के वाहनों की कतार के चलते सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक बरेली-मथुरा हाईवे पर करीब तीन किलोमीटर तक जाम की स्थिति बनती रही। इससे पुलिस कर्मियों को जाम खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।