अब पीएम आवास के लाभार्थियों को मिलेगी गाय, इस वजह से डीएम को लेना पड़ा फैसला
नगर पंचायत के वरिष्ठ सहायक छत्रपाल यादव ने बताया कि बेसहारा गोवंशीय पशुओं के संरक्षण के लिए अब पीएम आवास के लाभार्थियों को एक-एक गाय सुपुर्दगी में दिए जाने का निर्णय लिया गया है। नगर पंचायत क्षेत्र में 1800 लाभार्थी हैं।

संवादसूत्र, कछला : नगर में बेसहारा गोवंशीय पशुओं को नगर पंचायत कार्यालय में बंद कर ताला लगाने के बाद पकड़े गए गोवंशीय पशुओं को गोशाला भिजवाया गया। मामला डीएम तक पहुंचने के बाद तय हुआ है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को एक-एक गाय सुपुर्दगी में दी जाएगी।
नगर पंचायत और पशुपालन विभाग ने प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से किसानों के आक्रोश को शांत करा दिया है। बेसहारा पशुओं का मामला जब डीएम तक पहुंचा तो उन्होंने अधिकारियों के साथ समस्या के निदान को लेकर मंत्रणा की।
नगर पंचायत के वरिष्ठ सहायक छत्रपाल यादव ने बताया कि बेसहारा गोवंशीय पशुओं के संरक्षण के लिए अब पीएम आवास के लाभार्थियों को एक-एक गाय सुपुर्दगी में दिए जाने का निर्णय लिया गया है। नगर पंचायत क्षेत्र में 1800 लाभार्थी हैं, इन सभी लोगों को सुपुर्दगी में अगर एक-एक गाय दे दी गई तो सड़क और खेत में कहीं गोवंशीय पशु दिखाई नहीं देंगे।
टैग लगे पशुओं के मालिकों पर हो कार्रवाई
किसानों ने जब बेसहारा पशुओं को घेरकर नगर पंचायत कार्यालय में बंद किया था तो उसमें कई पशु टैग लगे हुए मिले थे। उस समय तो अधिकारियों ने टैग वाले पशुओं के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। राजेश कुमार सिंह, रिंकू, प्रवीण, उदयवीर, रामवीर, पान सिंह, वीरपाल, किशनपाल, भूपेंद्र, शेर सिंह आदि ने नगर पंचायत प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि टैग लगे पशुओं के मालिकों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।