फर्जी दुल्हन का हाई वोल्टेज ड्रामा... मुस्लिम युवती की हिंदू बनाकर कराई शादी, जेवर लेकर भागने की कोशिश में पकड़ी
बदायूं के मचलई गांव में एक नवविवाहिता शादी के चार दिन बाद ही जेवर लेकर भागने की कोशिश करते हुए पकड़ी गई। पता चला कि वह मुस्लिम है और उसे हिंदू बताकर शादी कराई गई थी। परिवार ने पुलिस को बुलाया जिसने दुल्हन और शादी कराने वाली महिला को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संसू, जागरण। सिलहरी/बदायूं। चार दिन पहले ब्याह कर आई एक दुल्हन ने घर से जेवर समेटकर भागने का प्रयास किया लेकिन परिवार वालों ने उसे मौके पर पकड़ लिया। इस पर दुल्हन ने हंगामा कर दिया।
मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मचलई निवासी नीरज पुत्र दयाराम की शादी अभी चार जुलाई को ही चंडीगढ़ की एक युवती से हुई थी। उसकी शादी थाना क्षेत्र के ही एक गांव निवासी महिला ने कराई थी। बताया जा रहा है कि जिस युवती से शादी कराई गई थी। वह युवती मुस्लिम है और उसे हिंदू बता कर शादी करा दी गई थी। जब नीरज उसे अपने घर लेकर आया, तो घर में खुशियां छा गईं। घर में ढोलक बजी। चार दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा।
मोबाइल पर बात कर रही थी, उसी समय परिवारवालों को लगा पता
रविवार रात दुल्हन किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। देर रात वह सारा माल जेवर व रुपया समेटकर घर से बाहर निकल गई। जब परिवार वालों को उसका पता चला तो उन्होंने घर के बाहर से दुल्हन को पकड़ लिया। उसे अंदर ले जाकर पूछताछ की तो पता चला कि वह मुस्लिम है। उसकी फर्जी शादी कराई गई थी। उसने घर जाने को लेकर हंगामा कर दिया, जिससे परिवार वालों को पुलिस बुलानी पड़ी।
पुलिस ने की पूछताछ
पुलिस उन्हें थाने ले गई। वहीं उस महिला को भी बुला लिया गया, जिसने उसकी शादी कराई थी। देर शाम तक पुलिस उनसे पूछताछ करती रही। बताया जा रहा है कि महिला इस तरह कई लोगों की शादी करा चुकी है और लोगों से रुपये ऐंठ चुकी है।
एसओ मान बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। उसके बाद कार्रवाई होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।