बदायूं में शुरू हुआ मॉडल रोड का निर्माण
शहर में नगर पालिका प्रशासन इंदिरा चौक से छह सड़का तक मॉडल रोड बनवा रहा है। इससे पहले रोड के चौड़ीकरण में यहां अतिक्रमण बाधक बन रहा था। बीते दिनों अभियान ...और पढ़ें

जेएनएन, बदायूं : शहर में नगर पालिका प्रशासन इंदिरा चौक से छह सड़का तक मॉडल रोड बनवा रहा है। इससे पहले रोड के चौड़ीकरण में यहां अतिक्रमण बाधक बन रहा था। बीते दिनों अभियान चला अतिक्रमण हटवाया गया। पोल शिफ्टिग का भी कार्य शुरू कराया, मगर उसमें देरी होने पर रोड का कार्य शुरू करा दिया। फिलहाल यह रोड शहर की सबसे चौड़ी और मॉडल रोड होगी। इससे लोगों को यहां से निकलने में सहूलियत होगी। इसके साथ ही जाम की समस्या का भी समाधान हो सकेगा।
शहर में सड़कों पर अतिक्रमण होने से जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही थी। सुबह से ही अतिक्रमणकारी अपनी दुकानों का आधा सामान रोड पर सजा लेते जिससे वाहनों के निकलने तक की जगह नहीं बचती थी। इसी समस्या को देखते हुए पालिका प्रशासन ने पूरी सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। इसके बाद इंदिरा चौक से छह सड़का तक जाने वाली रोड के चौड़ीकरण के साथ ही मॉडल तरीके से बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। करीब 87 लाख रुपये का बजट इस कार्य के लिए मंजूर किया गया। इसके बाद इस रोड को बनवाने के लिए पहले फुटपाथ तोड़ा गया बाद में अतिक्रमण हटवाया गया। अब यहां युद्धस्तर पर कार्य शुरू किया गया है। यहां डिवाइडर लगाए जाएंगे तो पूरे रोड पर बेहतर लाइटिग की जाएगी, ताकि शाम ढलते ही पूरा रोड जगमग हो सके।
वर्जन ..
87 लाख रुपये की लागत से मॉडल रोड का निर्माण कराया जा रहा है। इसको शहर की सबसे बेहतर सड़क बनाया जाएगा।
- अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।