Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भक्तों का मंगल करेंगी माता मंगला

    जेएनएन बदायूं सिद्धपीठ राज राजेश्वरी मंगला माता देवी भवन (खेरे) मंदिर अपनी महत्ता व शक्ति के लिए तो विख्यात है। यहां लगने वाला देवी मेला मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि आस्था और धार्मिक आयोजन के लिए प्रसिद्ध है। शनिवार को इस ऐतिहासिक देवी मेले का शुभारंभ सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता हवन-पूजन कर करेंगे। नगर पंचायत के अधीन लगने वाले देवी मेला के उद्घाटन समारोह को लेकर पंचायत प्रशासन व मेला कमेटी ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 15 Apr 2022 11:46 PM (IST)
    Hero Image
    भक्तों का मंगल करेंगी माता मंगला

    जेएनएन, बदायूं: सिद्धपीठ राज राजेश्वरी मंगला माता देवी भवन (खेरे) मंदिर अपनी महत्ता व शक्ति के लिए तो विख्यात है। यहां लगने वाला देवी मेला मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि आस्था और धार्मिक आयोजन के लिए प्रसिद्ध है। शनिवार को इस ऐतिहासिक देवी मेले का शुभारंभ सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता हवन-पूजन कर करेंगे। नगर पंचायत के अधीन लगने वाले देवी मेला के उद्घाटन समारोह को लेकर पंचायत प्रशासन व मेला कमेटी ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर से करीब एक किमी दूर वजीरगंज-आंवला मार्ग पर स्थित श्री राजराजेश्वरी मंगला माता के मंदिर में वैसे तो रोजाना भक्त दर्शन को जाते हैं। चैत्र मास की पूर्णिमा से खेरे लगने वाले देवी मेला पर भक्तों का रेला उमड़ता है। मंगला माता के मंदिर को लेकर कई किदवंतियां प्रचलित हैं। मंदिर कितना पुराना है? इस संबंध में कोई ठोस जानकारी तो नहीं है, लेकिन बुजुर्गो के अनुसार 18वीं सदी में यहां देवी मठ का निर्माण हुआ था। अभिलेखों में आज भी इस टीले का नाम गैर आबाद ग्राम मई के नाम से दर्ज है। मां की प्रतिमा लाल पत्थर की करीब तीन फिट लंबी है। प्रतिमा के दाएं-बाएं एवं मध्य में तीन देवियों के प्रतिरूप बड़े आकार में हैं। बताया जाता है कि यह तीन देवियां शक्ति का रूप मां काली, मां लक्ष्मी एवं ज्ञान की देवी सरस्वती के प्रतिरूप हैं। बुजुर्ग बताते हैं कि मंगला देवी की मूर्ति का उद्गमन धरती मां के गर्भ से हुआ था। नवरात्र बाद चैत्र मास की पूर्णिमा से लगने वाले मेले में दूरदराज से भक्तगण मां के चरणों में शीश नवाने आते हैं। पश्चिमी यूपी में सुप्रसिद्ध इस देवी मेला को पहले जिला परिषद फिर ग्राम सभा और अब नगर पंचायत प्रतिवर्ष लगवाती आ रही है। इस बार मेला अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहीं योत्साना कौर उर्फ लाली मिनोचा ने बताया कि सभी के सहयोग से देवी मेले की खोई पहचान वापस लौटाने का भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। मेले में आए दुकानदारों व मेलार्थियों को भी कोई दिक्कत न हो, इसके खास इंतजाम किए गए हैं। नगर पंचायत कार्यालय अधीक्षक व मेला प्रभारी शहंशाह अब्बास ने बताया कि शनिवार अपराह्न एक बजे सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता देवी मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। हनुमान शोभायात्रा का भी शुभारंभ भी नगर विधायक करेंगे। सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैयार

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ख्याति प्राप्त मंगला माता देवी मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस भी पूरी तरह तैयार है। देवी मेला में पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। मेले में डेढ़ सेक्शन पीएसी, दो दरोगा और दर्जन भर सिपाही के अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस भी मुस्तैद रहेगी।