ट्रांसफार्मर सही करते समय लाइनमैन झुलसा, मौत
विद्युत उपकेंद्र बिनावर के ग्राम नरखेड़ा में रविवार रात ट्रांसफार्मर ठीक करने गया संविदा लाइनमैन भूपेंद्र करंट की चपेट में आ गया। अचानक सप्लाई आने से वह झुलसकर नीचे गिर गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
जेएनएन, सिलहरी : विद्युत उपकेंद्र बिनावर के ग्राम नरखेड़ा में रविवार रात ट्रांसफार्मर ठीक करने गया संविदा लाइनमैन भूपेंद्र करंट की चपेट में आ गया। अचानक सप्लाई आने से वह झुलसकर नीचे गिर गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
बिनावर क्षेत्र के ग्राम नरखेड़ा का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। ग्रामीणों की शिकायत पर गांव का ही संविदा लाइनमैन भूपेंद्र पोल पर चढ़कर ट्रांसफार्मर ठीक कर रहा था कि अचानक सप्लाई चालू हो जाने से वह झुलसकर नीचे गिर गया। परिजनों का कहना है कि वह विद्युत उपकेंद्र से शटडाउन लेकर गया था। लाइन सही करते समय हाई वोल्टेज करंट आ गया जिससे वह झुलस कर खंभे से जमीन पर गिर गया। ग्रामीणों के साथ परिजनों ने देर रात अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। भूपेंद्र के परिजनों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के पीछे वजह क्या रही, शट डाउन लिया था या नहीं अभी सही जानकारी नहीं मिल सकी है। इस संबंध में अवर अभियंता सतीश से संपर्क किया गया तो उनका फोन ही रिसीव नहीं हुआ। थानाध्यक्ष बिनावर राजीव कुमार ने घटना की पुष्टि की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।