Kartik Purnima 2022 पर बदायूं में गंगा स्नान करते दो युवक डूबे, एक को बचाया, दूसरे की तलाश
Youth Drowned on Ganga Bath कार्तिक पूर्णिमा पर बदायूं के कछला में गंगा स्नान करते समय दो युवक डूब गए। एक युवक को तो बचा लिया गया लेकिन दूसरे का अभी तक पता नहीं चल पाया है। गोताखोरों को लगाकर उसकी तलाश कराई जा रही है।

जागरण संवाददाता, बदायूं। Youth Drowned on Ganga Bath : कार्तिक पूर्णिमा पर बदायूं के कछला में गंगा स्नान करते समय दो युवक डूब गए। एक युवक को तो बचा लिया गया, लेकिन दूसरे का अभी तक पता नहीं चल पाया है। गोताखोरों को लगाकर उसकी तलाश कराई जा रही है।
सुबह चार बजे से शुरू हो गया था गंगा स्नान
कछला गंगा घाट पर मंगलवार को सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे का जयघोष करते हुए गंगा स्नान शुरू कर दिया था। सहसवान क्षेत्र के गांव सुकुरुल्लापुर निवासी यशवीर के पुत्र संतोष सागर और नेत्रपाल के पुत्र सीकेश भी बाइक से स्नान करने पहुंचे थे।
दोपहर में हुआ हादसा
बताते हैं कि दोपहर में करीब 12 बजे नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। शोर मचने पर गोताखोरों ने सीकेश को तो बचा लिया, लेकिन संतोष का अभी तक पता नहीं सका है। घटना की जानकारी मिलने पर स्वजन भी कछला आ गए हैं। पुलिस गोताखोरों को लगाकर डूबे युवक की तलाश करवा रही है।
चित्रांश युवा क्लब के गठन का लिया निर्णय
कायस्थ समाज के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की एक बैठक कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने चित्रांश युवा क्लब का गठन करने का निर्णय लिया। इस क्लब को पूर्णतया राजनीति से दूर रखा जाएगा। बैठक में पंकज सक्सेना प्रधान, रोहित सक्सेना, विशाल कुमार, राजीव सक्सेना, अंशु सक्सेना, गौरव सक्सेना, हेमेंद्र श्रीवास्तव, संजीव सक्सेना, कुक्कू सक्सेना, अभिनव सक्सेना, जयदीप, विशाल, आयुष सक्सेना, राकेश कुमार, गौरव सक्सेना आदि मौजूद रहे।
फाइनल में पहुंचीं श्याम और अमित की टीमें
बिसौली बैडमिंटन लीग मैच में श्याम और अमित की टीम ने आज सेमी फाइनल जीत लिया। इसके साथ ही पीके और राजू की टीम 6 मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।नगर के मदनलाल इंटर कालेज में चल रहे बिसौली बैडमिंटन लीग टूर्नामेंट में श्याम और अमित की टीम ने दो लगातार मैचों में विदित और अनुपम की टीम को हरा दिया।
इसी क्रम में कल मंगलवार को शुभम और प्रवीण की टीम का नितिन और भास्कर की टीम से सेमीफाइनल में मुकाबला होगा। इसमें कल को टीम जीतती है उसका श्याम और अमित की टीम से फाइनल होना तय है। यहां बता दें कि चार दिन चले लीग मैच में राजू साहनी की टीम टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई।
स्कोरिंग के आधार पर यह टीम शुभम और प्रवीण की टीम आए दो अंक पीछे रह गई। हालांकि इसपर अन्य खिलाड़ियों ने आपत्ति भी जताई। कुल मिलाकर इन रोमांचक मैचों के फाइनल रविवार को होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।