Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदायूं पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय चोरों को पकड़ा, बाइक व ई रिक्शा समेत काफी सामान बरामद

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 05:13 PM (IST)

    बदायूं की वजीरगंज पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइक और एक ई-रिक्शा सहित कई सामान बरामद हुए हैं। पूछताछ में उन्होंने कई चोरियों का खुलासा किया जिसमें मंदिरों पंचायत भवनों और दुकानों से सामान चुराना शामिल है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत किया है।

    Hero Image
    वजीरगंज पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय चोर दबोच, बाइक, ई-रिक्शा समेत काफी सामान बरामद।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। मूसाझाग थाना पुलिस की तरह वजीरगंज पुलिस ने भी दो अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की तीन बाइक और एक ई-रिक्शा समेत काफी सामान बरामद हुआ है।

    वह जिले के अलग-अलग इलाकों से सामान चोरी करके ला रहे थे और उन्हें अपने हिसाब से बेच रहे थे। पुलिस ने प्राथमिकी दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया है।

    शनिवार रात वजीरगंज थाना इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ सैदपुर के विद्युत केंद्र के नजदीक गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें दो संदिग्ध लोग दिखाई दिए। उन्होंने शक के आधार पर दोनों को पकड़ लिया और उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक, एक ई-रिक्शा, तीन बैटरी, एक इन्वर्टर, 12 घंटियां आदि सामान बरामद किया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव बेहटा पाठक निवासी अभय पाठक पुत्र बबलू पाठक और अभिषेक पाठक पुत्र पवन पाठक बताया।

    उन्होंने कबूल किया कि 11 सितंबर की रात सैदपुर के जंगल में बने बच्चन मियां के फार्म हाउस से एक बैटरी, इन्वर्टर और एक ट्रैक्टर का बैटरा चोरी किया था। इसके अलावा उन्होंने नौ सितंबर को नवादा पुलिस चौकी के नजदीक से एक अपाचे बाइक, 10 सितंबर को आंवला रेलवे स्टेशन के नजदीक से ई-रिक्शा चोरी किया।

    18 अगस्त को जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव मलिकपुर विचौला के जंगल बने आश्रम से मंदिर का इन्वर्टर, बैटरी, घंटियां, 21 अगस्त को भोयस के पंचायत भवन से कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर, प्रिंटर और दो बैटरी, इन्वर्टर चोरी किया। चार अगस्त को उघैती थाना क्षेत्र के गांव रियोनाई दलाई के पंचायत भवन से इनवर्टर, बैटरी, सीसीटीवी कैमरा, यूपीएस चोरी किया।

    दो सितंबर की रात फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र की नगर पंचायत मुड़िया धुरेकी से सत्य ट्रेडर्स माल नकदी, आठ सितंबर की रात बिसौली से ई-रिक्शा की चार बैटरी और उसके अगले दिन बिसौली विधायक के स्कूल से चांदी की मूर्ति नकदी चोरी की। एक बाइक बरेली और एक बाइक दिल्ली से चोरी करके लाए।

    दोनों काफी शातिर चोर हैं। इनमें अभिषेक के खिलाफ 13 और अभय के खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने यह प्राथमिकी दर्जकर दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।