Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंधविश्वास का जाल: मानसिक बीमारी का इलाज कराने आई थी महिला, मौलवी ने किया दुष्कर्म; आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए

    बदायूँ में एक दरगाह में मौलवी ने एक महिला की मानसिक बीमारी के ठीक करने के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यूपी के बदायं में एक दरगाह में मौलवी होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 15 May 2024 07:09 AM (IST)
    Hero Image
    मानसिक बीमारी का ईलाज कराने आई थी आई थी महिला, मौलवी ने किया दुष्कर्म

     पीटीआई, बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बदायूँ में एक 'दरगाह' में मौलवी ने एक महिला की मानसिक बीमारी के ठीक करने के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। इसकी जानकारी पुलिस ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यूपी के बदायं में एक 'दरगाह' में मौलवी होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी मानसिक बीमारी को ठीक करने के बहाने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।

    पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया पूरा मामला

    पुलिस उपाधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि सदर कोतवाली के बदायूं-दिल्ली मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध दरगाह के बड़े सरकार के नाम से प्रसिद्ध मौलवी पर इलाज के लिए बार-बार आने वाली बिजनौर निवासी महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि शिकायत में महिला ने बताया कि राहत नाम का व्यक्ति उसे इलाज के नाम पर बहला फुसला कर अपने कमरे में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया।

    उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी ने आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए। उन्होंने दावा किया कि राहत दरगाह परिसर में चुन्नी और चादर जैसे प्रसाद बेचने की दुकान चलाता था। दरगाह प्रबंधन समिति ने इस मुद्दे पर मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया।

    घटना का एक कथित वीडियो वायरल

    आलोक मिश्रा के मुताबिक, महिला ने आरोप लगाया है कि राहत उसको इलाज के नाम पर हर दिन अपने कमरे में ले जाता और उसके साथ दुष्कर्म करता था। पुलिस ने कहा कि ऐसी ही एक घटना का एक कथित वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राहत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।