कोतवाली में जमे इमामबाड़ा के लोग
इमामबाड़े में दबंग द्वारा खोला गया दरवाजा बंद न करने को लेकर लोगों में रोष है।
बिसौली : इमामबाड़े में दबंग द्वारा खोला गया दरवाजा बंद न करने को लेकर लोगों में रोष है। कोतवाली पर दिन भर भारी भीड़ जुटी रही।
नगर के मुहल्ला गदरपुरा में इमामबाड़े में दबंग इरशाद और चांद खां द्वारा अपने घर का गेट खोल लिया गया। इसको लेकर मंगलवार को मुहल्ले के दो दर्जन से अधिक लोगों ने डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा। तमाम प्रयास के बाद भी आज तक दबंग ने गेट बंद नहीं किया है। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने एक दबंग को पकड़ लिया, जिसे देर शाम छोड़ दिया गया। बुधवार को कोतवाली पर छंगेशाह, हनीफ शाह, फरीद अहमद, मु.हुसैन, वसीम, गालिब, पप्पू, शबाना, नूरी, नाजो, नसीन मौजूद रहे। कोतवाल ओपी गौतम ने बताया कि दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।