Badaun Fire News: गांधी ग्राउंड में लगे मेले में लगी भीषण आग, कई दुकानें राख
दुकानों में गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे। उनकी वजह से आग और भड़क गई। इस दौरान कई धमाके भी हुए। बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर फट गए थे। ...और पढ़ें

मेले में लगी आग को बुझाने की कोशिश करता व्यक्ति।
जागरण संवाददाता, बदायूं। शहर के गांधी ग्राउंड में चल रहे नुमाइश के मेले में सोमवार सुबह आग लग गई और उसकी चपेट में आने से कई दुकानें जलकर राख हो गई। सभी दुकानदारों में भगदड़ मच गए। इसकी सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
हादसा सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे हुआ। मेले में लगी दुकानों में आग कैसे लगी, अभी इसका पता नहीं चला है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है शायद कहीं शॉर्ट सर्किट या कहीं उठी चिंगारी से आग लगी है। दुकानों में गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे। उनकी वजह से आग और भड़क गई। इस दौरान कई धमाके भी हुए। बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर फट गए थे। इसकी सूचना पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए और उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास करना शुरू कर दिया। इसमें दुकानदारों का हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।