UP Police Encounter: दो कुंडलों के लिए बुजुर्ग की हत्या करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, छत से कूदकर घर में था घुसा
बदायूं में हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र यादव ने सोने के कुंडल और नाक की लौंग के लिए 70 वर्षीय रातरानी की हत्या कर दी। पुलिस ने उसे मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया। धीरेंद्र पर चोरी लूटपाट और धोखाधड़ी समेत 12 मुकदमे दर्ज हैं। उसने रातरानी के घर में घुसकर जेवर लूटे और विरोध करने पर हंसिया से गला रेत दिया। पुलिस ने लूटे गए जेवर बरामद कर लिए हैं।

जागरण संवाददाता, बदायूं। सोने के दो कुंडल और नाक की लौंग (नोज-पिन) के लिए हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र यादव ने बुजुर्ग रातरानी की हत्या कर दी। वह चार दिन छिपा रहा, मगर शुक्रवार रात को पुलिस ने घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गोली लगने के वह गिड़गिड़ाया, चीखा, माफी मांगता रहा कि अब कभी अपराध नहीं करेगा। उसके विरुद्ध चोरी, लूटपाट, धोखाधड़ी समेत 12 मुकदमे दर्ज हैं। 70 वर्षीय रातरानी सोमवार रात को घर में अकेले सोई थीं, उनके बेटे मनवीर कहीं बाहर गए थे।
वह मंगलवार सुबह 10 बजे तक बाहर नहीं आईं तब शक होने पर पड़ोसियों ने उनके रिश्तेदारों को बुलाया। उन्होंने दीवार कूदकर अंदर झांककर देखा तो चारपाई पर रातरानी का लहूलुहान शव पड़ा था। पुलिस के अनुसार, छानबीन में पता चला कि सोमवार रात से पड़ोस में रहने वाला हिस्ट्रीशीटर धीरेंद्र यादव फरार है।
वह पूर्व में कई घरों में चोरी कर चुका। कुछ अन्य सुराग लगने पर धीरेंद्र की तलाश शुरू की। शुक्रवार रात को वह ट्यूबवेल की कोठरी में छिपा था। इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह के घेराबंदी करने पर उसने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी देहात डा. हृदेश कठेरिया ने बताया कि उससे रातरानी से लूटे गए कुंडल, सोने की लौंग बरामद हुई है। उसने स्वीकारा कि चोरी के लिए कोई महंगा सामान नहीं मिलने पर रातरानी के जेवर लूटे, उसी दौरान हंसिया से गला रेत दिया।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।