Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Badaun News: वजीरगंज में लूट की साजिश नाकाम, पुलिस मुठभेड़ में हरियाणा के चार बदमाश गिरफ्तार; सिपाही घायल

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 12:20 PM (IST)

    बदायूं के वजीरगंज में लूट की योजना बनाते हुए हरियाणा के चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। उनके पास से तमंचे कारतूस और दो बाइक बरामद हुई हैं। बगरैन कस्बे के पास गश्त कर रही पुलिस से उनकी मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश और एक सिपाही घायल हो गए। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    Badaun News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। वजीरगंज थाना पुलिस ने मंगलवार रात लूट की योजना बनाते हरियाणा के चार बदमाश दबोच लिए। उनके पास चार का तमंचे और नौ कारतूस बरामद हुए हैं और दो बाइक भी मिली है।

    बताया जा रहा है कि चारों बदमाश बगरैन कस्बे के आसपास देखे गए थे। वह बाइक लेकर पहुंचे थे। तभी गश्त कर रही पुलिस से उनकी मुठभेड़ हो गई और पुलिस ने चारों बदमाशों को दबोच लिया।

    उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम प्रवीण पुत्र देवानंद ग्राम मदीणा थाना बरौंदा जनपद सोनीपत हरियाणा, अंकित पुत्र संतराम, सागर पुत्र श्रीचन्द्र और प्रीतम उर्फ करमवीर पुत्र रामसिंह निवासी सिरावली थाना मोहना जनपद सोनीपत हरियाणा बताया। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों प्रवीण और अंकित के अलावा सिपाही हिमांक चौधरी घायल हो गया। उन्हें वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें