पीएम आवास के पात्रों को घर-घर 'तलाश' रही सरकार, किन लोगों का होगा चयन, किसे नहीं मिलेगा योजना का लाभ?
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि बदायूं जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण का सर्वे कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आवास प्लस एप-2024 के माध्यम से कराए जा रहे सर्वेक्षण में pmayg.nic.in पर प्रदर्शित आंकड़ों के अनुसार राज्य स्तर पर कुल 246390 सर्वे हुए है जिसमें से 43994 सेल्फ सर्वे (स्व-सर्वेक्षण) और 202396 असिस्टेंड सर्वे है।

जागरण संवाददाता, बदायूं। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का सर्वे जिले में 13 जनवरी से हो रहा है। इसके लिए 370 सर्वेक्षणकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। एक सर्वेक्षणकर्ता को तीन ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी दी गई है। जो घर-घर जाकर लाभार्थी का सर्वे करेंगे। इसके लिए प्रशासन प्रचार प्रसार कर रहा है। इसके बाद भी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना स्व-सर्वेक्षण के नाम पर दलाल सक्रिय हो गए है। जो रुप लेकर लोगों के स्व-सर्वेक्षण कर रहे है। प्रशासन ने भी दलालों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण का सर्वे कार्य किया जा रहा है। पारदर्शिता रहे इसके लिए सर्वे में सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आवास प्लस एप-2024 के माध्यम से कराए जा रहे सर्वेक्षण में pmayg.nic.in पर प्रदर्शित आंकड़ों के अनुसार राज्य स्तर पर कुल 2,46,390 सर्वे हुए है जिसमें से 43,994 सेल्फ सर्वे (स्व-सर्वेक्षण) और 2,02,396 असिस्टेंड सर्वे है।
राज्य स्तर पर असिस्टेंड सर्वे, सेल्फ सर्वे की तुलना में लगभग चार गुना अधिक है। जबकि जनपद में 3,346 सर्वे प्रदर्शित हो रहे हैं जिसमें 1,262 सेल्फ सर्वे और 2,084 असिस्टेंड सर्वे हैं। सीडीओ ने जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सेल्फ सर्वे की रेण्डम चेक करें यदि किसी अनाधिकृत व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाए तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई जाए।
एक डिवाइस एक स्व-सर्वेक्षण
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के लिए इस वार स्व-सर्वेक्षण विकल्प दिया है। इसके लिए भारत सरकार ने एसओपी जारी की है। इसमें वैध आधार संख्या वाला कोई भी नागरिक स्व-सर्वेक्षण सुविधा का उपयोग करके आवास प्लस में लाग इन कर सकता है। एक डिवाइस (एंड्रायड फोन) से केवल एक ही स्व-सर्वेक्षण किया जा सकता है। इसके साथ स्व-सर्वेक्षण लाभार्थी परिवार के किसी सदस्य या अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में महिलाएं होंगी मालिक
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सर्वे शुरू हो गया है। इस योजना में शत-प्रतिशत स्वामित्व महिलाओं को दिया जाएगा। इसलिए सर्वे में महिलाओं को लाभार्थी परिवारों की महिला सदस्यों के नाम पर रजिस्टर्ड किए जा रहे है। इसके लिए प्रशासन ने पंचायत भवनों पर योजना की पात्रता-अपात्रता की शर्तें के साथ सर्वेक्षणकर्ता का विवरण वाल पेंटिंग कराया गया है। वाल पेंटिंग से ग्रामीणों को पता रहे कि उनकी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के सर्वे के लिए किस अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। उसका मोबाइल नंबर भी वॉल पेंटिंग में लिखा गया है।
इनका होगा चयन
- आश्रय विहीन परिवार
- कच्चे व जीर्ण शीर्ण घर में रहने वाले ग्रामीण
- बेसहारा व भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले
इनको नहीं मिलेगा योजना का लाभ
मोटर चालित तिपहिया या चौपहिया वाहन।
मशीनी तिपहिया य चौपहिया कृषि उपकरण।
50 हजार या इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड धारक।
ऐसा परिवार जिनका कोई सदस्य सरकारी नौकरी कर रहा हो।
सरकार के पास पंजीकृत गैर-कृषि उद्यम वाले परिवार।
आयकर व व्यवसाय कर देने वाला।
परिवार का कोई भी सदस्य जो 15 हजार रुपये प्रतिमाह से अधिक कमा रहा हो।
2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि का स्वामी।
पांच एकड़ से अधिक असिंचित भूमि का स्वामी।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के सर्वे में 370 सर्वेक्षणकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। एक सर्वेक्षणकर्ता को तीन ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी दी गई है। जो घर-घर जाकर लाभार्थी का सर्वे कर रहे है। जनपद में अभी तक 3,346 लोगों का सर्वे हो चुका है, इसमें 1,262 सेल्फ और 2,084 असिस्टेंड सर्वे हुअ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।