Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा एक्सप्रेस-वे : खेतों में चले बुलडोजर, बदल गया हुलिया, दातागंज और बिसौली में भी काम शुरू कराने की चल रही तैयारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 12 Apr 2022 12:27 AM (IST)

    मेरठ से प्रयागराज तक आवागमन आसान बनाने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे को अब धरातल पर लाने की शुरूआत हो गई है। कार्यदायी संस्था अडानी ग्रुप के इंजीनियरों की निगरानी में अधिग्रहण किए गए खेतों पर बुलडोजर चलने लगा है। लगातार बुलडोजर चलने से खेत का हुलिया बदल गया है। अब तक करीब तीन किमी खेत को समतल कराया जा चुका है।

    Hero Image
    गंगा एक्सप्रेस-वे : खेतों में चले बुलडोजर, बदल गया हुलिया, दातागंज और बिसौली में भी काम शुरू कराने की चल रही तैयारी

    जेएनएन, बदायूं : मेरठ से प्रयागराज तक आवागमन आसान बनाने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे को अब धरातल पर लाने की शुरूआत हो गई है। कार्यदायी संस्था अडानी ग्रुप के इंजीनियरों की निगरानी में अधिग्रहण किए गए खेतों पर बुलडोजर चलने लगा है। लगातार बुलडोजर चलने से खेत का हुलिया बदल गया है। अब तक करीब तीन किमी खेत को समतल कराया जा चुका है। एक-दो दिन में दातागंज और बिसौली तहसील क्षेत्र में भी काम शुरू करा दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अडानी ग्रुप की टीम ने बीते रविवार को बिनावर क्षेत्र में पहुंचकर कुतुबपुर थरा गांव के पास विधिवत पूजन कर भूमि समतल बनाने का काम शुरू कर दिया। भूमि पूजन के दौरान अडानी ग्रुप के इंजीनियर सौरभ चौहान, रवीश कुमार चौहान, शमशाद अली, साइट सुपरवाइजर केके तिवारी आदि मौजूद रहे। सोमवार को बुलडोजर जगह-जगह खेत को समतल बनाने में जुटे रहे। कंपनी के इंजीनियरों ने नक्शे के हिसाब से पहले ही निशान लगवा दिया है। आसपास के किसान भी काफी खुश नजर आए। वजह, जिन किसानों की जमीन एक्सप्रेस-वे में गई है उन्हें सर्किल रेट का चारगुना भुगतान मिल चुका है। एक्सप्रेस-वे बन जाने से आसपास के खेत और गांवों की भी तस्वीर बदलने जा रही है। बुलडोजर निर्बाध गति से भूमि को समतल करने में लगे रहे। बता दें कि जिले में बिसौली, बिल्सी, बदायूं और दातागंज तहसील क्षेत्र के 83 गांवों से होकर 92 किमी एक्सप्रेस-वे निकल रहा है। बिसौली क्षेत्र के 38 गांवों 511.222 हेक्टेयर, बिल्सी के दो गांवों में 23.424 हेक्टेयर, सदर तहसील के 18 गांवों में 259.973 हेक्टेयर और दातागंज तहसील क्षेत्र में में 264.7348 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण किया गया है। सरकार ने भूमि का अधिग्रहण कर किसानों को 945 करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया है।

    सुपरवाइजर केके तिवारी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए अभी बिनावर क्षेत्र में काम शुरू कराया गया है। जहां-जहां खेत खाली होते जाएंगे वहां-वहां काम शुरू होता रहेगा। अगर किसान उसमें बोआइ कर देते हैं तो उन्हें नुकसान होगा, इसलिए कोशिश यही हो रही है कि किसी को कोई नुकसान न हो और काम तेजी से कराया जाए। अभी तक कहीं भी किसी तरह का कोई विवाद सामने नहीं आया है। यूपीडा से मिले नक्शे के आधार पर ही काम कराया जा रहा है। एक दो दिन में दातागंज और बिसौली तहसील क्षेत्र में भी काम शुरू करा दिया जाएगा। एक महीने के भीतर धरातल पर काम दिखाई पड़ने लगेगा।