Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में मतांतरण की साजिश! फंडिंग के लिए मोबाइल और खाते खंगाल रही पुलिस, हिरासत में हैं कुछ लोग

    बदायूं के कुंदावली गांव में मतांतरण के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया। ग्रामीणों ने एक महिला के घर पर संदिग्ध प्रार्थना सभाएं होते देख पुलिस को सूचित किया था। पुलिस चारों व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है जो दूसरे जिले से बताए जा रहे हैं। अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Ankit Gupta Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 25 Aug 2025 02:47 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संसू, इस्लामनगर/बदायूं। गांव कुंदावली में मतांतरण कराया जा रहा था। इसके कुछ फोटो प्रसारित हुए हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उनके मोबाइल और खाते खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इसमें पूरी तरह से जांच पड़ताल करेगी, उसके बाद मामले में कार्रवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक युवक कासगंज का भी 

    पुलिस की हिरासत में एक युवक कासगंज का है और एक युवक अलापुर का संलिप्त बताया जा रहा है। जो अलापुर का युवक है। वह बाल्मीकि है। उसके पास कोई नौकरी या मकान दुकान नहीं है। वह केवल ऐसे ही बाइक से घूमकर लोगों के घरों पर जाकर उन्हें मतांतरण करने का लालच देता है।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक इस युवक के पास कुछ नहीं था लेकिन अब उसने एक प्लाट भी खरीद लिया है। इससे यह भी माना जा रहा है कि उसके पास मतांतरण को फंडिंग आ रही है। इससे पुलिस खाते और मोबाइल भी खंगाल रही है।

    कुंदावली के ग्रामीणों के अनुसार रविवार को एक महिला के घर दूसरे जिले के कुछ अज्ञात लोग आए थे। यह लोग पहले भी यहां आते रहे हैं। रविवार को जब यहां एक तरह की प्रार्थना सभा चल रही थी।

    पुलिस को दी सूचना, चार लोग हिरासत में लिए

    यह देख किसी ग्रामीण ने यूपी 112 पुलिस को सूचना दे दी कि महिला के घर में मतांतरण कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे पुलिस वहां पहुंच गई और चार लोगों को हिरासत में ले लिया। वह सभी दूसरे जिले के बताए जा रहे हैं। उनका कहना है कि वह हर बार यहां आते हैं और प्रार्थना सभा कराते हैं। अभी पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। देर रात तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में एक व्यक्ति ने एक्स हैंडल पर शिकायत भी की है।

    सीओ संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसमें अब तक कोई शिकायती पत्र भी नहीं मिला है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।