Badaun News : संदिग्ध परिस्थितियों में हुई किसान की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बदायूं के फतेहपुर गाँव में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने गाँव के ही एक व्यक्ति पर मारपीट का आरोप लगाया है हालाँकि शरीर पर कोई निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मृतक के बेटे ने जमीन विवाद के चलते मारपीट का आरोप लगाया है।

संवाद सहयोगी, बिसौली । कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर में एक किसान की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई। उसके स्वजन ने गांव के ही व्यक्ति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि किसान के शरीर पर मारपीट करने के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गांव फतेहपुर निवासी पचास वर्षीय मोहर सिंह की शनिवार दोपहर एक बजे मृत्यु हुई। उसके बाद स्वजन ने हंगामा करना शुरु कर दिया। उन्होंने यूपी 112 पुलिस को सूचना दे दी, जिससे इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह भी पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंच गए। परिवार के सभी लोग उस दौरान काफी रो रहे थे।
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
पुलिस ने जैसे-तैसे समझाबुझाकर उनसे बातचीत की। किसान के बेटे पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि जमीन को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद चल रहा था। उसी विवाद के चलते शुक्रवार को आरोपित ने किसान के साथ मारपीट की थी। इससे पहले भी कई बार विवाद हो चुका था और उसकी सूचना पुलिस को भी दी जा चुकी है।
इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि मोहर सिंह अपनी बेटी शिवानी से मिलने उसके गांव बालपुर गए थे। वहां अचानक तबियत खराब होने पर मोहर सिंह चमरपुरा के एक डाक्टर के पास पहुंचे और उससे दवा ली। जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो मोहर सिंह घर आ गए और कुछ देर बाद उनकी मृत्यु हो गई।
उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी स्वजन ने कोई तहरीर नहीं दी है। उनके एक बेटा और तीन पुत्री हैं। उनके बड़े भाई जगन्नाथ की पिछले साल हार्टअटैक से मृत्यु हो गई थी। इसकी सूचना पर एसपी देहात डा. हृदेश कठेरिया भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की। उन्होंने मामले में सच्चाई के आदेश पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।