Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pankaj Udhas: यूपी के इस शहर में आठ साल पहले आए थे मशहूर गजल गायक पंकज उधास, अपनी गायकी से लोगों को बनाया था कायल

    Updated: Mon, 26 Feb 2024 08:22 PM (IST)

    Singer Pankaj Udhas मशहूर गजल गायक पंकज उधास नवंबर 2016 में बदायूं आए थे और अपनी सुरीली आवाज में गायकी की अमिट छाप यहां के लोगों के बीच छोड़ गए थे। शहर में जिला पंचायत कार्यालय के पास स्थित यूनियन क्लब मैदान में आयोजित काव्य संध्या में उन्होंने चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है...ना कजरे की धार गीत सुनाकर लोगों को अपनी गायकी का कायल बना दिया था।

    Hero Image
    यूपी में आठ साल पहले आए थे मशहूर गजल गायक पंकज उधास

    जागरण संवाददाता, बदायूं। Singer Pankaj Udhas: मशहूर गजल गायक पंकज उधास के निधन की खबर सुनकर जिले के लोगों में उदासी का माहौल है। पंकज उधास नवंबर 2016 में बदायूं आए थे और अपनी सुरीली आवाज में गायकी की अमिट छाप यहां के लोगों के बीच छोड़ गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में जिला पंचायत कार्यालय के पास स्थित यूनियन क्लब मैदान में आयोजित काव्य संध्या में उन्होंने चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है...ना कजरे की धार गीत सुनाकर लोगों को अपनी गायकी का कायल बना दिया था। इस कार्यक्रम में काफी भीड़ उमड़ी थी। उनकी एक झलक पाने को लोग बेकरार हुए थे।

    पंकज उधास की मौत की खबर से लोगों में शोक की लहर

    सोमवार को जब पंकज उधास के निधन की खबर पता लगी तो यहां भी लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। बदायूं क्लब के सचिव डा. अक्षत अशेष, स्मृति वंदन के सचिव भानु प्रकाश यादव, साहित्यकार अशोक खुराना, डा. मेघा अग्रवाल आदि ने उनके निधन पर दुख जताया। 

    यह भी पढ़ें:

    Pankaj Udhas Death: जमींदार घराने के पंकज उधास की पहली कमाई थी सिर्फ 51 रुपये, बड़े भाई से लगा था गायकी का चस्का