Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ATM से अचानक निकलने लगा डबल पैसा, 100 से ज्यादा लोगों ने उठाया मौके का फायदा; अधिकारियों में हड़कंप

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 01:06 PM (IST)

    Badaun News फर्रुखाबाद के सैदपुर में एसबीआई के एटीएम ने मंगलवार को लोगों को चौंका दिया। एटीएम से दो हजार रुपये निकालने पर लोगों को चार हजार रुपये मिल रहे थे। कुछ ही घंटों में करीब 100 लोगों ने एटीएम से पैसे निकाले और चार लाख रुपये से अधिक की निकासी हो गई। बैंक ने एटीएम को बंद कर दिया है और जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, सैदपुर। फर्रुखाबाद-मुरादाबाद राजमार्ग पर सैदपुर कस्बा में एसबीआइ के एटीएम ने मंगलवार को डबल नोट देना शुरू कर दिया। यदि किसी ने दो हजार निकाले तो उसे चार हजार मिले। अब यह चार हजार ही उसके खाते से डेबिट हुए हैं या नहीं यह जांच का विषय है। दोपहर में एक अन्य ग्राहक को दो हजार की जगह चार हजार मिले तो एसबीआइ शाखा में जानकारी दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तत्काल ही बैंक अफसरों ने एटीएम की जांच कर उसे बंद किया। सामने आया कि 100 लोगों ने एटीएम का उपयोग किया और कुछ ही घंटों में चार लाख की निकासी भी हो गई थी। बैंक के अनुसार जिन्हें डबल पैसा मिला है उनसे वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

    दो की जगह निकले चार हजार रुपये

    मंगलवार को दोपहर 12 बजे के करीब सैदपुर निवासी सुबहान, दो हजार रुपये निकालने के लिए एटीएम पहुंचे। कार्ड लगाकर दो हजार की इंट्री भरी। दो की जगह मशीन ने चार हजार दे दिए। एक अन्य व्यक्ति ने भी दो हजार निकाले तो उसको भी मशीन ने चार हजार रुपये दिए। दूसरा व्यक्ति बैंक पहुंचा और इस बात की जानकारी बैंक कर्मियों को दी। तत्काल छानबीन के बाद एटीएम बंद करा दिया गया। दोपहर को ही बैंक कर्मी संदीप पाल, एटीएम पर पहुंचे और चेक किया।

    उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी सामने आई है। सौ लोगों ने पैसा निकाला है। चार लाख रुपये से अधिक की निकासी हुई है। जानकारी जुटाई जा रही है क्या कारण रहा। जल्द ही इन सभी से पैसे की रिकवरी की जाएगी। यह एटीएम मुख्य ब्रांच से अटैच है।

    आज से तीन दिन तक विकास भवन में बनेगा हेल्थ कार्ड

    वहीं जिले से दूसरी खबर है कि आज से अगले तीन दिनों तक विकास भवन में हेल्थ कार्ड बनेगा। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना अंतर्गत समस्त सरकारी सेवक, सेवानिवृत्त कर्मी, उनके आश्रितों का हेल्थ कार्ड बनना है। वह इसके जरिए कैशलेस चिकित्सा का लाभ अर्जित कर सकते हैं।

    जिला स्तर पर विकास भवन में बुधवार से शुक्रवार तक तीन दिवसीय कैंप का आयोजन कराया जा रहा है। इसमें सभी संबंधित विभाग मौजूद रहकर हेल्थ कार्ड बनाएंगे। आवेदन व केवाईसी करने के लिए इस कैंप का लाभ उठाया जा सकता है।

    इसे भी पढ़ें: संभल की जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा, कोर्ट के आदेश पर सर्वे करने पहुंची टीम

    इसे भी पढ़ें: झांसी NICU अग्निकांड में बड़ा खुलासा, प्रतिबंधित एल्युमिनियम तारों से की गई थी मेडिकल कॉलेज में वायरिंग