Dog Murder : कुत्ते को जमीन पर पटककर मारा, चली गई बेजुबान की जान- पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
राष्ट्रीय अध्यक्ष मेनका गांधी ने भी इंस्पेक्टर से फोन पर बात की। जिस पर पुलिस ने विकेंद्र शर्मा के शिकायती पत्र पर आरोपित भवानीपुर निवासी मुनेश सिंह के विरुद्ध पशू क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपित उस समय नशे की हालत में था। सोमवार शाम पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।
संसू, ओरछी : फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर में कुत्ते को जमीन पर पटककर मारने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। पीपल्स फॉर एनिमल्स संस्था के जिलाध्यक्ष पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दी थी।
इसके बाद संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष मेनका गांधी ने भी इंस्पेक्टर से फोन पर बात की। जिस पर पुलिस ने विकेंद्र शर्मा के शिकायती पत्र पर आरोपित भवानीपुर निवासी मुनेश सिंह के विरुद्ध पशू क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपित उस समय नशे की हालत में था। सोमवार शाम पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।
निदेशक के आश्वासन पर माने कर्मचारी, धरना समाप्त
बरेली : आइवीआरआइ के सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संगठन के पदाधिकारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक धरना को सोमवार को आइवीआरआइ के प्रशासनिक भवन के सामने दिया। धरना दे रहे कर्मचारियों की मांग थी कि आइवीआरआइ के डाक्टरों की ओर से तीन हजार रुपये से ज्यादा के बनाए गए बिलों का भुगतान कराया जाए। सात जून को आइवीआरआइ प्रशासन के डाक्टर पर दवाई लिखने पर लगाए गए प्रतिबंध संबंधी आदेश को निरस्त किया जाए।
नियमित कर्मचारियों की तरह सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी बाहर के अस्पतालों में कैशलेस सुविधा प्रदान की जाए और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की अनदेखी एवं उत्पीड़न को बंद किया जाए। धरना स्थल पर पहुंचे निदेशक ने वार्तालाप के लिए आमंत्रित किया, जिसमें जिसमें राजीव गुप्ता और मोहम्मद वसीम व अन्य सदस्य शामिल हुए।
निदेशक ने मांगों पर सहमति जताते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि सात जून का आदेश संशोधित कर दिया जाएगा। तीन हजार से ऊपर के मेडिकल बिलों का भुगतान अन्य सभी बिलों के साथ इसी हफ्ते में कर दिया जाएगा। धरने में राकेश शर्मा, सत्यवीर चौहान, धर्मपाल अरोड़ा, मुन्ना पाठक आदि शामिल रहे।
मतदान की तिथि आगे बढ़ी, बदलेगी रणनीति
मुरादाबाद: भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव में मतदान की तिथि बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी। गंगा स्नान के चलते चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। आठ दिन चुनाव की तिथि बढ़ने पर प्रत्याशियों ने अपनी रणनीति बदलने के लिए कार्ययोजना बनानी शुरू कर दी है।
प्रशासन को भी मतदान की तैयारियां करने के लिए और समय मिल गया है। मतदान के दौरान कोई भी किसी तरह की गड़बड़ी नहीं कर पाए। इसके चलते मतदान केंद्रों के आसपास के सीसीटीवी को चेक कराया जा रहा है। मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान होना था। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।