Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2022 Market : बदायूं में दिवाली पर झूमा बाजार, Dhanteras पर हुआ 80 करोड़ का कारोबार

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2022 03:55 PM (IST)

    Badaun Diwali News दो साल तक रही कोरोना महामारी की कसक ने इस बार धनतेरस के बाजार ने दूर कर दी। धन वर्षा का यह पर्व दो दिन मनाए जाने से सराफा बाजार से ...और पढ़ें

    Hero Image
    Diwali 2022 Market : बदायूं में दिवाली पर झूमा बाजार, Dhanteras पर हुआ 80 करोड़ का कारोबार

    बदायूं, जागरण संवाददाता। Badaun Diwali News : दो साल तक रही कोरोना महामारी की कसक ने इस बार धनतेरस के बाजार ने दूर कर दी। धन वर्षा का यह पर्व दो दिन मनाए जाने से सराफा बाजार से लेकर वाहन बाजार तक झूम उठा। लगातार दूसरे दिन भी जिलेभर में करीब 80 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। धनतेरस दो दिन मनाए जाने से दुकानदारों और ग्राहकों को भरपूर मौका मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सराफा बाजार, बर्तन बाजार, वाहन बाजार में उमंग दिखाई दिया। अर्से तक मंदी के दौर से गुजरे व्यापारियों के लिए यह पर्व खुशहाली लौटा गया। बाजारों में रौनक तो शनिवार को ही बढ़ गई थी, रविवार को भीड़भाड़ और बढ़ गई। वजह यह रही कि धनतेरस के साथ दीपावली के लिए भी खरीदारी शुरू हो गई। सराफा बाजार में लगातार दूसरे दिन भी दोपहर से लेकर रात तक भीड़ बनी रही। बड़े दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उपहार योजना भी चलाई थी।

    सराफा में करीब 40 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वाहन बाजार में भी रौनक बनी रही। जिन लोगों ने पहले से बुकिंग करा ली थी वह तो मनपंसद वाहन लेकर गए, लेकिन जो लोग तत्काल खरीदने आए थे वह वाहनों की डिजाइन पसंद करते दिखाई दिए। करीब 20 करोड़ रुपये के वाहनों की बिक्री होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसी तरह बर्तन बाजार में भी खरीदारों की भीड़ रही।

    हालांकि अपेक्षा के अनुरूप बर्तनों की बिक्री नहीं हुई, फिर भी जिले में करीब 10 करोड़ का बर्तन बाजार का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इलेक्ट्रानिक्स बाजार भी खरीदारों की कतार लगी रही। हालांकि भीड़ बड़ी दुकानों पर ही दिखाई दे रही थी, छोटी दुकानों पर बिक्री कम होती दिखाई पड़ी। दीपावली पर पूजन और परंपरा से जुड़ी वस्तुओं की खरीदारी के लिए भी भीड़ लगी रही। बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस तो तैनात की गई थी, लेकिन बाइक सवार अंदर निकल जा रहे थे।

    बिल्सी का बाजार भी धनतेरस पर रहा गुलजार

    नगर में धनतेरस का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने बर्तन, ज्वेलरी, सोना चांदी की खरीदारी की। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक आइटमो की बिक्री भी जोरदार तरीके से की। सुबह से ही बाजार सज गए और लोगों का आना सिलसिला शुरू हो गया था। दोपहर बाद पूरे बाजार में जाम की स्थिति पैदा हो गई। त्योहार को देखते हुए लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। नगर के बर्तन बाजार और सर्राफा बाजार में भीड़भाड़ रही।

    आनलाइन बाजार का त्योहार पर रहा असर

    इस्लामनगर : धनतेरस पर्व पर आर्थिक मंदी और आनलाइन बाजार के बढ़ते प्रभाव का भी असर दिखाई दिया। सराफा बाजार में कुछ दुकानों पर तो भीड़ अच्छी रही, लेकिन छोटी दुकानों पर अपेक्षित कारोबार नहीं हुआ। सराफा व्यवसायी अशोक रस्तोगी, अरविंद कुमार सन्नी, अजय रस्तोगी, कमल रस्तोगी, दिनेश रस्तोगी, गौरीश कृष्ण वार्ष्णेय, विजय कुमार रस्तोगी, मनीष वैश्य का कहना है कि इस बार बाजार से जितनी उम्मीदें थीं उतना कारोबार नहीं हुआ। मोबाइल विक्रेता आकाश गुप्ता एडवोकेट ने कहा मोबाइल की कम बिक्री की वजह आनलाइन ही रही।

    बर्तन व्यवसायी राकेश लोहिया ने बताया धनतेरस पर्व पर लोग सिर्फ छोटे और कम कीमत के बर्तन ले जाकर ही धनतेरस पर्व की औपचारिकता पूरी कर रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक के व्यवसायी सज्जन गुप्ता, मौहम्मद सलमान, विजय बहादुर चौधरी ने बताया कि फ्रिज, एलसीडी, वाशिंग मशीन की अपेक्षा के अनुरूप बिक्री नहीं हुई। किराना व्यवसायी राजपाल गुप्ता, नवल कुमार गुप्ता, नवीन गुप्ता, महेश कुमार भरतपुर वालों ने बताया गोले के दाम अधिक होने के कारण गोलों की खरीदारी तो हो रही है, ग्राहक पहले किलो से खरीद करते थे, अब मीडियम गिनती के ही गोले खरीदें जा रहे हैं।