Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायरिया हो तो पीते रहें नमक-चीनी का घोल

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 25 Apr 2018 01:29 AM (IST)

    गर्मी के मौसम में डायरिया की ज्यादा शिकायत रहती है।

    डायरिया हो तो पीते रहें नमक-चीनी का घोल

    जागरण संवाददाता, बदायूं : गर्मी के मौसम में डायरिया की ज्यादा शिकायत रहती है। धूप में घूमने पर धूप लग जाने या खान-पान असंतुलित होते ही उल्टी-दस्त की समस्या शुरू हो जाती है। इस तरह की शिकायत होने पर नमक और चीनी का घोल बनाकर पीते रहना चाहिए। शीघ्र चिकित्सक से संपर्क कर उपचार कराना चाहिए। मंगलवार को जागरण प्रश्न पहर में जिला महिला अस्पताल के परामर्शदाता डॉ.दिनेश यादव ने लोगों को यही सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में हल्का भोजन करें। पानी ज्यादा मात्रा में पिएं। बासी भोजन न खाएं। इससे बीमार होने का खतरा रहता है। दूरभाष पर डॉ. यादव और लोगों की बातचीत के प्रमुख अंश- सवाल : गर्मी में दाने निकल जाते, क्या इसमें दवा का सेवन करना चाहिए। - जोगेंद्र मौर्य, गुलड़िया

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाब : आप जो बता रहे हैं वह खसरा है, हां इसमें चिकित्सक से सलाह लेकर ही दवा का सेवन करना चाहिए। सवाल : खांसी की समस्या बनी रहती है, क्या उपाय करना चाहिए। - ¨रकू, उसहैत

    जवाब : ठंडी चीजों का परहेज करें, अगर खांसी ज्यादा दिन से आ रही हो तो, जांच कराकर उपचार कराएं। सवाल : भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलना जरूरी हो तो क्या करें, कैसे बचाव करें। - अर¨वद, इस्लामनगर

    जवाब : भरपूर पानी पिएं, खीरा, ककड़ी, तरबूज जैसे फलों का अधिक सेवन करें। शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। सवाल : मेरी उम्र 11 साल की है, पैर की हड्डियों में दर्द बना रहता है, क्या करना चाहिए। - ऋषभ माहेश्वरी, बांस बरौलिया

    जवाब : पैर की हड्डी में दर्द की वजह क्या है, यह जानना जरूरी है। हड्डी रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेकर उपचार कराएं तो बेहतर है। सवाल : मेरी उम्र 50 साल है, अक्सर छींक आती रहती हैं, इसका क्या उपचार है। - सूरज, बिल्सी

    जवाब : ठंडी चीजों से परहेज करें और सुबह शाम नमक-पानी का गरारा करें। एक बार नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ से जांच करा लें तो ठीक रहेगा। सवाल : डॉक्टर साहब, गले में दर्द बना रहता है, कैसे ठीक होगा। - अशफाक, सोथा, बदायूं

    जवाब : ठंडा, नीबू, चिकनाई का सेवन न करें, नमक के पानी के साथ सुबह शाम तीन दिन तक गरारा करें राहत मिलेगी। सवाल : गर्मी में बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत अक्सर होती है, कैसे बचाव किया जाए। - संजय शर्मा, मदारपुर, सहसवान

    जवाब : खान-पान में असंतुलन और धूप लगने से डायरिया की शिकायत हो जाती है। डायरिया की शिकायत होने पर बच्चों को इलेक्ट्रॉल का घोल देते रहें, अगर न हो तो नमक-चीनी का घोल देते रहें और नजदीकी चिकित्सक से परामर्श कर उपचार कराएं।