Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर रोडवेज बस की आय निर्धारित, कम पर होगी कार्रवाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 08 Feb 2020 12:36 AM (IST)

    रोडवेज बसों के चालक व परिचालक रास्ते में कम यात्रियों के मिलने के बहाना बनाकर नियम को कम आय नहीं दे पाएंगे। मुख्यालय से लक्ष्य दिए जाने के बाद स्थानीय स्तर से हर रोडवेज बस की महीने की आय निर्धारित की गई है। तय किया गया है कि कौन सी रोडवेज कितना डीजल की खपत करेगी। इससे ज्यादा डीजल की खपत करने पर रिकवरी की जाएगी।

    हर रोडवेज बस की आय निर्धारित, कम पर होगी कार्रवाई

    जागरण संवाददाता, बदायूं : रोडवेज बसों के चालक व परिचालक रास्ते में कम यात्रियों के मिलने के बहाना बनाकर नियम को कम आय नहीं दे पाएंगे। मुख्यालय से लक्ष्य दिए जाने के बाद स्थानीय स्तर से हर रोडवेज बस की महीने की आय निर्धारित की गई है। तय किया गया है कि कौन सी रोडवेज कितना डीजल की खपत करेगी। इससे ज्यादा डीजल की खपत करने पर रिकवरी की जाएगी। चार भागों में बांटी बसें

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आय निर्धारण के लिए परिवहन निगम की रोडवेज बसों को चार भागों में बांटा गया है। पहले ग्रुप में 42 बसें होंगी। जो रोज 19508 किलोमीटर चलेंगी और 8 लाख 61 हजार रुपये की आय करेंगी। दूसरे बी ग्रुप में भी 42 रोडवेज बसें 18 हजार 731 किलोमीटर चलकर 8 लाख 38 हजार 500 रूपये आय अर्जित करेंगी। इसी प्रकार सी ग्रुप की 42 रोडवेज बसें रोज 15 हजार 589 किलोमीटर की दूरी तक करके 7 लाख 500 रुपये की आय, ग्रुप डी में 39 बसें रहेंगी और यह 14 हजार 372 किलोमीटर की दूरी तय करके 6 लाख 20 हजार 500 किलोमीटर आय लेकर आएंगी। डीजल के लिए भी बनाया गु्रप

    बसों को रोज दिए जाने वाले डीजल का निर्धारण भी ग्रुप बनाकर किया गया है। ग्रुप ए में 43 बसें रहेंगी जो रोज 19 हजार 825 किलोमीटर चलेंगी, उन्हें 3583 लीटर डीजल ही दिया जाएगा। ग्रुप बी में 42 बसें 19 हजार 181 किलोमीटर चलेंगी। इसके लिए उन्हें निगम से 3469 लीटर डीजल मिलेगा। ग्रुप सी में शामिल की गईं 41 रोडवेज बसें रोज 15 हजार 22 किलोमीटर चलेंगी। जिन्हें 2768 लीटर डीजल ही दिया जाएगा। इससे ज्यादा डीजल खर्च करने पर चालक व परिचालक के खिलाफ रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी। वर्जन..

    फोटो 07 बीडीएन 17

    मुख्यालय की ओर से प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति के लिए बस वार आय का निर्धारण किया गया है। साथ ही रोडवेज बसों को रोज दिए जाने वाले डीजल का निर्धारण किया गया है। इससे ज्यादा खर्च करने पर रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।

    - राजेश कुमार, एआरएम