मेरिट लिस्ट में नाम न होने पर भी मिलेगा प्रवेश
एनएमएसएन दास पीजी कॉलेज में प्रथम सूची के आधार पर स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई।
बदायूं : एनएमएसएन दास पीजी कॉलेज में प्रथम सूची के आधार पर स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है, जबकि परास्नातक की प्रवेश प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। स्नातक में प्रवेश के लिए मेरिट डाउन करने के बाद सूची जारी कर दी गई है। 30 जून तक प्रवेश दिए जाएंगे। दोनों ही मेरिट सूची में न आने पर भी छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। जिसके इच्छुक छात्र-छात्राएं दो जुलाई को प्राचार्य से संपर्क कर सकते हैं। बीए में रिक्त 800 सीटों के सापेक्ष 760 ने ही आवेदन किया है। माना जा रहा है कि सभी आवेदकों को प्रवेश मिल जाएगा।
प्राचार्य के अनुसार बीएससी गणित की सामान्य वर्ग की कट ऑफ 65.80 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग की 64.60 प्रतिशत, एससी की 53 प्रतिशत है। बीएससी बायो की सामान्य वर्ग की मेरिट 59.40 प्रतिशत, ओबीसी की 57 प्रतिशत, एससी की 48 प्रतिशत और बीकॉम की सामान्य वर्ग की मेरिट 40.06 प्रतिशत, ओबीसी की 38 प्रतिशत व एससी वर्ग की सीट फुल हो गई हैं। इंटर में साइंस स्ट्रीम से बीकॉम करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की मेरिट 64 प्रतिशत रुकी है। जिन्हें बाकी छात्र-छात्राओं के प्रवेश के बाद ही मौका दिया जाएगा। पहली सूची के आधार पर 19 जून से 27 जून तक प्रवेश हुए थे व द्वितीय मेरिट के हिसाब से 30 जून तक सभी प्रवेश लिए जाएंगे। पांच जुलाई से कॉलेज खुल जाएगा। पूरा स्टॉफ मौजूद रहेगा। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रवेश की तिथि न बढ़ाने पर जल्द ही कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाएगा। बीएड के विभागाध्यक्ष व चीफ प्रॉक्टर डॉ. शिवराज ¨सह ने बताया कि बीएड की कक्षाएं 9 जुलाई से लगने लगेंगी। वर्जन
- दोनों मेरिट में प्रवेश न मिल पाने वाले छात्र-छात्राएं निराश न हों। सीटों के रिक्त होने पर उन्हें भी प्रवेश दिया जा सकेगा।
डॉ. एसके सक्सेना, प्राचार्य
गुटबाजी बंद, कैमरों से हो रही निगरानी फोटो 28 बीडीएन 59 दो गुटों की लड़ाई व बाहरी तत्वों के घूमने का अड्डा माने जाने वाले इस कॉलेज की तस्वीर अब बदल गई है। बाहरी तत्वों का प्रवेश कॉलेज में बंद कराया गया है। कैमरे से कॉलेज के हर कोने की निगरानी की जाती है। संदेह होने पर प्रवक्ता उससे पूछताछ करते हैं। आने वाले समय में निश्चित रूप से बड़ा बदलाव सामने आएगा। कुछ ही समय पहले टाइल्स लगने की वजह से कॉलेज आकर्षक हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।