बदायूं मेडिकल कालेज में कोरोना की जांच बंद, नोएडा भेजे जाएंगे सैंपल
जेएनएन, बदायूं : कोरोना के बढ़ते केस के बीच जिले में जांच व्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। राजकीय मेडिकल कालेज ने आरटीपीसीआर जांच गुरुवार को बंद हो गई है। अब केवल एंटीजन किट से ही कोरोना की जांच हो रही है और आरटीपीसीआर की जांच के लिए सैंपल नोएडा भेजे जाएंगे। इधर,आरटीपीसीआर की जांच बंद करने का मामला लखनऊ तक पहुंच गया है। इसको लेकर पत्राचार शुरू हो गया है। जिले भर से स्वास्थ्य विभाग कोरोना की जांच कराता था और फिर जिला अस्पताल में रखे जाते थे। इसके बाद मेडिकल कालेज भेजकर लैब में जांच कराई जाती। जनपद भर में रोजाना वैसे तो कुल 2000 जांच होती हैं इसमें करीब 50 प्रतिशत जांच एंटीजन किट से होती हैं बाकी आरटीपीसीआर से जांच होती हैं। मगर अब मेडिकल कालेज में आरटीपीसीआर की जांच बंद कर दी। मेडिकल कालेज में तीन-तीन माइक्रो बायलोजिस्ट हैं लेकिन वह अब कक्षाओं में ड्यूटी करने लगे हैं और लैब में बायोलाजिस्ट नहीं बचे हैं। इसीलिए आरटीपीसीआर की जांच बंद कर दी है। जिला अस्पताल नोएडा जाने वाले सैंपल की जांच रिपोर्ट दो दिन में प्राप्त होंगी। वहीं अस्पताल को अपनी गाड़ी से सैंपल भेजने पड़ेंगे। मेडिकल कालेज में जांच होने पर रिपोर्ट उसी दिन प्राप्त हो जाती थी। जिले में एक संक्रमित और मिला कोविड कंट्रोल रूम से जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को एक और मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिले भर से 1829 लोगों की कोरोना जांच हुई जिसमें 1039 आरीटीपीआर जांच सैंपल लिए गए। वहीं एंटीजन किट से 790 की जांच की गई। दो मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब सक्रिय रोगियों की संख्या आठ बची है। मेडिकल कालेज में तीन-तीन क्लासें चलने लगी हैं, बायोलाजिस्ट अब क्लासों में लग गए हैं। इसीलिए लैब में बायोलाजिस्ट नहीं है स्वास्थ्य विभाग से बायोलाजिस्ट मांगे तो दिए नहीं वैसे भी कोरोना की जांच तो उनका कार्य है उन्हीं की जांच कर रहे थे। फिलहाल शासन से पत्राचार हुआ शासन स्तर से जैसे ही माइक्रो बायोलाजिस्ट मिल जाएंगे वैसे ही जांच शुरू करा देंगे। डा. धर्मेंद्र गुप्ता, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।