बड़े पर्दे पर संजय दत्त के साथ दिखेंगे सीओ अनिरुद्ध सिंह

जेएनएनपबदायूं अवैध शराब के लिए बदनाम धनूपुरा व भोजपुर गांव में सुधार की पहल कर चर्चा में आए पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनिरूद्ध सिंह अब बड़े पर्दे पर भी दिखेंगे। अगस्त में रिलीज होने वाली भुज-द प्राइड आफ इंडिया फिल्म में वह संजय दत्त के छोटे भाई के किरदार में नजर आएंगे इसमें अजय देवगन भी हैं।