Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना का खौफ खत्म, समय से खिलखिलाए स्कूल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2022 12:55 AM (IST)

    जेएनएन बदायूं कोरोना महामारी का प्रकोप थमने के बाद पहली बार परिषदीय विद्यालयों से लेकर सीबीएसई और आइसीएसई बोर्ड के स्कूल समय पर खिलखिला उठे। पूरे उत् ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोरोना का खौफ खत्म, समय से खिलखिलाए स्कूल

    जेएनएन, बदायूं : कोरोना महामारी का प्रकोप थमने के बाद पहली बार परिषदीय विद्यालयों से लेकर सीबीएसई और आइसीएसई बोर्ड के स्कूल समय पर खिलखिला उठे। पूरे उत्साह के साथ शुक्रवार को नवीन शिक्षण सत्र का शुभारंभ हुआ। बच्चों की कक्षाएं बदल गईं। छोटे बच्चों को लेकर अभिभावक पहुंचे। परिषदीय व निजी विद्यालयों में मां सरस्वती पूजन के साथ नए शैक्षिक सत्र शुरू हुआ। अनेक विद्यालयों में कक्षा आठ पास छात्र छात्राओं को विदाई दी गई। जूनियर बच्चों और शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी को टीका लगाया और भविष्य में मेहनत से पढ़ने के टिप्स दिए। स्कूलों में उल्लास का माहौल दिखाई दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिषदीय विद्यालयों के अधिकांश शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में होने के कारण उनकी संख्या कम रही, लेकिन बच्चों की चहल-पहल दिखाई पड़ी। सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों में पहले दिन प्रवेश प्रक्रिया चलती रही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.महेंद्र प्रताप सिंह ने विभिन्न विद्यालयों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि चार अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रावस्ती जिले से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ करेंगे। जिले में इसका लाइव प्रसारण दिखाने के बाद अभियान की शुरूआत कर दी जाएगी।

    संसू, म्याऊं : म्याऊं ब्लाक क्षेत्र के विद्यालयों में नवीन शिक्षण सत्र के पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों का स्वागत किया गया। कक्षा पांच पास कर चुके बच्चों की पुरानी किताबें जमा कराकर पांचवीं में पहुंचे बच्चों को वितरित की गईं। नई कक्षाओं में पहुंचे छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए। अधिकांश बच्चे यूनिफार्म में स्कूल पहुंचे। शिक्षण कार्य शुरू करने से पहले प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। प्राथमिक विधालय म्याऊं के इंचार्ज प्रधानाध्यापक ऋषिदेव मिश्रा ने बताया की कक्षा पांच के 85 बच्चे स्कूल से जा चुके हैं। पहले दिन कक्षा एक मे नए 15 बच्चों का प्रवेश भी हुआ। स्कूल में 266 बच्चे मौजूद रहे। प्राथमिक स्कूल धर्मपुर की प्रधानाध्यापक संतोष कुमारी ने बताया की स्कूल में कक्षा पांच के 28 बच्चे पास हो चुके हैं। शुक्रवार को पांच नए बच्चों का दाखिला किया है। अब कुल 92 बच्चे विद्यालय में हैं। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को अभी नई किताबें नहीं मिली हैं। खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित शर्मा ने कहा कि शिक्षण कार्य व्यवस्थित ढंग से कराने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

    बिना बैग और टिफिन के बच्चे दिखे उत्साहित

    संस, बिल्सी : नगर की उझानी मार्ग स्थित बाबा इंटरनेशनल स्कूल में नए सत्र का शुभारंभ जोर-शोर से हुआ। किंडरगार्टन के बच्चों को डे बोर्डिग एवं टिफिन की सुविधा विद्यालय परिसर में उपलब्ध कराई गई। पहले दिन बच्चों के खान-पान का विशेष ध्यान रखा गया। बिना बैग के आने पर उनके चेहरे की खुशी साफ दिखी।