ककराला चौकी कर दूंगा नष्ट, प्रभारी को हाथ के पंजे से फाड़कर दूंगा मार... यूपी में तस्लीम शूटर की धमकी
बदायूं में एक युवक ने अपने रिश्तेदार के जेल जाने से नाराज होकर इंस्टाग्राम पर पुलिस को धमकी दी है। उसने ककराला पुलिस चौकी को नष्ट करने और चौकी प्रभारी को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है जिसकी लोकेशन छत्तीसगढ़ में मिली है। युवक के पहले भी कई रिश्तेदार आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं।

जागरण संवाददाता, बदायूं। एक स्वजन के जेल जाने से बौखलाए युवक ने इंस्टाग्राम आईडी पर पुलिस को खुली चुनौती दी है। युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी तस्लीम शूटर से अलापुर थाना क्षेत्र की ककराला पुलिस चौकी को नष्ट करने दी धमकी दी।
उसने चौकी प्रभारी सुमित को हाथ के पंजे से ही फाड़-फाड़कर जान से मारने की धमकी दी। आरोपित की खुली चुनौती का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
तस्लीम एके शूटर 302 के नाम से संचालित आईडी के यूजर ने दी खुली चुनौती
मामला अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला पुलिस चौकी से संबंधित है। ककराला कस्बा रहने वाला यह युवक इन दिनों दूसरे प्रदेश में है। पुलिस के अनुसार वह सट्टेबाजी व अन्य आपारधिक कारोबार में संलिप्त है। युवक ने इंस्टाग्राम पर तस्लीम एके शूटर 302 के नाम से आईडी बना रखी है।
इस आईडी पर उसने कई वीडियो पुलिस को चुनौती देते हुए व बदमाशी को दर्शाते हुए बनाए हैं। युवक ने एक वीडियो ककराला पुलिस चौकी को खुली चुनौती देते हुए बनाया है।
वीडियो के बाद पुलिस ने शुरू की तलाश तो छत्तीसगढ़ में पाई गई लोकेशन
वीडियो फिल्मी स्टाइल में युवक कहता दिख रहा है कि वह जब घर आएगा तो ककराला पुलिस चौकी को पूरी तरह नष्ट कर देगा। चौकी प्रभारी का नाम लेते हुए बोल रहा है कि उन्हें हाथ के पंजे से ही फाड़कर जान से मार देगा। इतना ही नहीं वह चौकी प्रभारी व चौकी पुलिस को गाली गलौज देते हुए देख लेने की धमकी दे रहा है।
इसके अलावा उसके कई वीडियो एक कमरे के अंदर के बने हुए है। जिसमें बेड पर बैठकर बदमाशी के किस्से सुनाते हुए नजर आ रहा है। बेड पर रुपयों की गड्डी, शराब की बोतल, सिरगेट व आपत्तिजनक सामान रखा हुआ है।
फर्जी सिम से चला रहा है इंस्टाग्राम
युवक के वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि युवक मौजूदा समय में ककराला में नहीं रह रहा है। वह फर्जी सिम से इंस्टाग्राम आईडी चला रहा है। उसकी लोकेशन छत्तीसगढ़ में पाई गई है। धमकी देने वाले इस वीडियो में उसके साथ एक युवक और नजर आ रहा है। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।
अलापुर थानाध्यक्ष उदयवीर ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। उसके कई रिश्तेदारों को पूर्व में चोरी समेत अन्य मामलों में जेल भेजा जा चुका है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।
स्वजन की गिरफ्तारी से बौखलाया शातिर
ककराला चौकी इंचार्ज सुमित ने बताया कि आरोपित युवक के एक स्वजन को पिछले दिनों पुलिस ने आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि उसका एक परिचित वांछित चल रहा है। इससे युवक बौखला गया है। आरोपित की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। प्राथमिकी दर्जकर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
182 पोस्ट और 640 फालोअर
आरोपित ने अपनी आईडी पर अब तक 640 रील्स व वीडियो साझा किए गए है। इनमें सभी वीडियो धमकी भरे है। इनमें कुछ वीडियो में वह कैप्शन लिख रहा है कि वह अवैध हाथियारों को पहुंचाने जा रहे है। उसके आईडी पर कुल 640 फॉलोअर है। जबकि उसे 39 लोग फलोइंग करते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।